AIIMS Result 2018 :  पंजाब की एलिजा बंसल ने किया टॉप

Edited By bharti,Updated: 18 Jun, 2018 09:31 PM

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि (एम्स) में दाखिले के लिए ली गई परीक्षा में पंजाब की एलिजा बंसल ...

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि (एम्स) में दाखिले के लिए ली गई परीक्षा में पंजाब की एलिजा बंसल ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त करके आल इंडिया स्तर पर पहला स्थान हासिल किया है । संस्थान की ओर से जारी किए गए नतीजों के अनुसार इस साल उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल किए हैं।  वहीं 2134 उम्मीवारों के 99 पर्सेंटाइल से अधिक मार्क्स आए हैं। जबकि भटिंडा की रमनीक कौर महल दूसरे रैंक पर रहीं। महक अरोड़ा तीसरे और मनराज सरा ने चौथा स्थान हासिल किया है। देश भर के 9 एम्स के लिए  26 और 27 मई के 32 राज्याें के करीब 155 सेंटर्स में अॉनलाइन एग्जाम लिया गया था । 807 सीटों के लिए 2 लाख से ज्यादा बच्चों ने यह परीक्षा दी थी। 

 

रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करेंः  AIIMS Result 2018

देशभर के 9 एम्स संस्थानों की 807 सीटों पर होगा एडमिशन 
देश के 9 एम्स में एमबीबीएस की कुल 807 सीटों पर सामान्य वर्ग को 450 सीटें, ओबीसी को 243, एससी को 135, एसटी को 72 तथा सभी कैटेगरी में 3 प्रतिशत सीटों पर दिव्यांग को एडमिशन मिलेंगे। एम्स,नईदिल्ली में 7 सीटें फॉरेन स्टूडेंट के लिए होगी । 3 लाख परीक्षार्थियों में से सीटों के अनुपात में 4 गुना विद्यार्थियों को क्वालिफाई घोषित किया जाएगा। जिसमें से लगभग 2000 को केटेगरी व रैंक के अनुसार ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग लेने का मौका मिलेगा।


PunjabKesari
क्या है कट ऑफ?
संस्थान की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 98.8334496, ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवारों के लिए 97.0117712 पर्सेंटाइल और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 93.6505421 पर्सेंटाइल कट-ऑफ तय हुई है।

3 चरणों में होगी काउंसलिंग
एमबीबीएस कोर्सेस में एडमिशन के लिए 3 जुलाई को काउंसलिंग शुरू होगी। काउंसलिंग का पहला चरण 3 से 6 जुलाई, दूसरा 2 अगस्त से और तीसरा चरण 4 सितंबर को होगा। इसके बाद ओपन काउंसलिंग 27 सितंबर से शुरू होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!