ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) दुारा एमबीबीएस कोर्सेज में दाखिले के लिए लिए गए एट्रेंस...
नई दिल्ली : ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) दुारा एमबीबीएस कोर्सेज में दाखिले के लिए लिए गए एट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। संस्थान की ओर से जारी नतीजों में पंजाब के संगरूर जिले की एलीजा बांसल ने 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल करके अॉल इंडिया में टॉप किया है। एलीजा कोे बॉयलाजी में 100 ,कैमेस्ट्ररी में 99.94 ,फिजिक्स में 100 और जरनल नालेज में 97.87 पर्सेंटाइल हासिल की है।
एलीजा का कहना है कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अॉल इंडिया में टॉप कंरुगी। मेरा नीट में 196 वां रैंक था। कार्डियोलॉजिस्ट बनने चाहत रखने वाली एलीजा का कहना है कि कि मैं हमेशा से ही एम्स में पढ़ने का सपना देखती थी। एलीजा के पिता विजय कुमार सरकारी स्कूल में इक्नोमिक्स के लेक्चचर है और मां रेनु बाला प्राइवेट कॉलेज में लाइब्रेरियन है । भाई आईआईटी दिल्ली में पढ़ाई कर रहा है।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!AIIMS Result 2018 : पंजाब की एलिजा बंसल ने किया टॉप
NEXT STORY