Air Force School में टीचर बनने का मौका,ऐसे करें अप्लाई

Edited By Sonia Goswami,Updated: 29 Nov, 2018 11:45 AM

an opportunity to become a teacher at air force school

एयर फोर्स स्कूल ने टीचिंग और नॉन- टीचिंग के पदों पक आवेदन मांगे है। ये पद ''AF स्टेशन नई दिल्ली'' के तहत आने वाले  AF स्कूल / कॉलेज के लिए है।  जो उम्मीदवार यहां आवेदन करना चाहते हैं वह पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें।

नई दिल्लीः एयर फोर्स स्कूल ने टीचिंग और नॉन- टीचिंग के पदों पक आवेदन मांगे है। ये पद 'AF स्टेशन नई दिल्ली' के तहत आने वाले  AF स्कूल / कॉलेज के लिए है।  जो उम्मीदवार यहां आवेदन करना चाहते हैं वह पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें।


जानें- कैसे करें अप्लाई

जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह पहले अपना बायोडाटा अंतिम तारीख (11 दिसंबर) से पहले एयर फोर्स स्टेशन नई  दिल्ली के मेन गार्ड रूम/ स्टेशन एजुकेशन सेक्शन के बाहर रखे 'ड्राप बॉक्स' में डाल सकते हैं। उम्मीदवार अपने बायोडाटा के साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो और मांगे गए दस्तावेज भी भेजने होंगे।

 

इन बातों का रखें ख्याल
ईमेल आईडी और कॉन्टेक्ट नंबर बायोडाटा में जरूर लिखें।
इसी के साथ 'स्कूल का नाम' और किस 'पद का नाम' लिखें।

जानें- कैसे करें आवेदन
 सबसे पहले एयर फोर्स स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

-  'Vacancy for teaching post and air force schools and vocational college under AF station' पर क्लिक करें।

- नया पेज खुलेगा

- अब आवेदन क्राइटेरिया देखें और अप्लाई करें।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!