APPLE में जॉब के लिए पूछे जाते हैं एेसे सवाल , क्या आपको पता हैं इनके जवाब

Edited By ,Updated: 17 Dec, 2016 06:56 PM

apple  student  job  question  products

टेक्नॉलजी के हर स्टूडेंट की चाहत होती है कि वह  APPLE में काम करें। क्योंकि यहां काम करना किसी भी  सपने के पूरा होने जैसा हैं, क्योंकि...

नई दिल्ली : टेक्नॉलजी के हर स्टूडेंट की चाहत होती है कि वह  APPLE में काम करें। क्योंकि यहां काम करना किसी भी  सपने के पूरा होने जैसा हैं, क्योंकि यहां का माहौल, लीडरशिप और बेहतर सैलरी पैकेज, वो चीजें हैं जो टेक्नॉलजी की दुनिया के छात्रों को इसकी ओर आकर्षित करती हैं।  लेकिन APPLE  में  जॉब मिलना इतना आसान भी नहीं है। इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल लगते तो सरल हैं लेकिन होते बहुत  मुश्किल हैं जिनका जवाब देने में बड़े बड़े लोगों के पसीने छूट जाते हैं । अगर आप भी APPLE  में जॉब पाने की ख्वाहिश रखते हैं तो हम आज आपको बता रहें हैं कि APPLE में जॉब इंटरव्यू के लिए कैसे सवाल पूछे जाते हैं 


1. आपका पसंदीदा खाना कौन सा है?

2. ऐसा कोड लिखें जिसकी मदद से आप एक मशीन की मेमरी के बारे में पता कर सकें कि उसमें लिट्ल एंडियन मेमरी है या बिग एंडियन मेमरी?

3. पता करें कि नीचे लिखा कोड एक इंफिनिट लूप में क्यो चला गया और इस समस्या को दूर करें int a[10]; int i; for(i=0;i<=10;i++) { a[i]=0; }

4. एक बर्फ का टुकड़ा एक रूम में लकड़ी की टेबल पर रखा है। इसकी लम्बाई, चौड़ाई और ऊंचाई तीनों 1-1 मीटर है। दीवार के चार किनारों से बर्फ की दूरी 1 मीटर है। सिर्फ एक किनारे से दूरी 30 सेमी. है। आपको बर्फ के टुकड़े को ढकने के लिए 2 हवारोधी कंबल दी गई है। इसका सिर्फ एक मकसद है कि जितना देर संभव हो सके, बर्फ को ठोस अवस्था में रखना है। आप कंबल को कहां रखोगे?

5. आपका पसंदीदा ऐपल प्रॉडक्ट कौन सा और क्यों है?

6. आपके पास ऐपल के कितने प्रॉडक्ट हैं?

7. आपको अगर बीच हवा में एक आईफोन को तैराना हो तो आप इस काम को कैसे अंजाम देंगे?

8. अगर आपके पास एक वाइट रियुबिक क्यूब हो, इसके कितने किनारे सफेद होंगे? कितनी कॉर्नर साइड्स वाइट होंगी?

9. आपका एक कस्टमर मुनासिब रेट में मैक खरीदना चाहता है। आप उसे ऐपल का प्रॉडक्ट खरीदने के लिए कैसे मनाओगे?

10. आपके रोजाना के जीवन में टेक्नॉलजी किस तरह मदद मिलती है?

11. आपको अगर एक टेक्नॉलजी को दूर-दराज के किसी स्थान पर ले जाना हो तो आप किसे ले जाना चाहोगे?

12. क्या आप ऐपल पर भरोसा करते हैं?

13.एक घंटे में स्टैंडर्ड इनपुट और आउटपुट का इस्तेमाल करते हुए C++ ऐलगोरिथ्म लिखें। कुछ टेस्ट केस लिखें?

14. ऐपल में काम करने का आपके लिए क्या मतलब है?

15. ऐपल से जुड़ी किसी चीज को आप अगर बदल सकते हैं तो वह कौन सी चीज होगी?

16. मैं हवाई के बीच पर हनीमून मनाने आया हूं और मेरा आईफोन स्विमिंग के दौरान मेरे जिम बैग में था। लगता है मेरी बोतल से पानी बैग में छलक गया है, मैं क्या करूं? मेरी शादी की सभी तस्वीरें मेरे फोन में है। क्या मेरी सारी पिक्चर्स बर्बाद हो जाएंगी?

17. आप हमारे सिस्टम को कैसे हैक करेंगे?

18. इस कलम को मुझे बेचकर दिखाएं?

19. एक मशीन का डिजाइन और स्केच तैयार करें जो आधे हिस्से में क्वॉर्टर मुड़ी हो। ड्राइंग्स/सॉलिड मॉडल्स की मदद से दिखाएं कि आप इस डिजाइन पर कैसे पहुंचे?

20. आपका खुद के लिए स्लोगन क्या होगा?

21. एक आइफोन की बैट्री लाइफ बचाने के 5 तरीके बताएं?

22. एक 8 साल के बच्चे को समझाएं कि मॉडम/राउटर क्या होता है और कैसे काम करता है?

23. ऐपल ने हाल ही में किस कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है?

24. अगर आप ऐपल के एक प्रॉडक्ट होते तो आप कौन सा प्रॉडक्ट होना पसंद करते?

25. आपके आईपॉड पर आपक पसंदीदा गिल्टी प्लेजर सॉन्ग कौन सा है?

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!