बीईएल ने 20 पदों पर मांगे आवेदन,आप भी करें अप्लाई

Edited By Sonia Goswami,Updated: 23 Oct, 2018 12:01 PM

bel applying for 20 posts you can also apply

भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने विभिन्न श्रेणी में इंजीनियर के पद पर कुल 20 रिक्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ईमेल के जरिए आवेदन करना है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 06 नवंबर 2018 है।

लखनऊः भारत इलैक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने विभिन्न श्रेणी में इंजीनियर के पद पर कुल 20 रिक्तियों के लिए आवेदन मंगवाए हैं। उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ईमेल के जरिए आवेदन करना है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 06 नवंबर 2018 है। ईमेल के बाद आवेदन पत्र और बैंक ड्राफ्ट के रूप में शुल्क को डाक के जरिये भेजना है। नियुक्तियां शुरुआती तौर पर पांच साल के तय समय के लिए की जाएंगी। 
पद, योग्यता और आवेदन से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए नीचे पढ़े :

फिक्स्ड टर्म इंजीनियर, कुल पद : 20 (अनारक्षित 09)
विभाग के अनुसार रिक्तियों का विवरण

फिक्स्ड टर्म इंजीनियर- इलैक्ट्रॉनिक्स, पद : 10
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशंस/ इलेक्ट्रॉनिक्स
एंड टेलीकम्युनिकेशंस /कम्युनिकेशंस/ टेलीकम्युनिकेशंस में बीई या बीटेक डिग्री हो। 
-एससी,एसटी एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित योग्यता में न्यूनतम 50 फीसदी अंक होना
चाहिए।
-उपरोक्त योग्यता के साथ संबंधित क्षेत्र में साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।

फिक्स्ड टर्म इंजीनियर- मैकेनिकल, पद : 10
योग्यता : न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक डिग्री हो। 
-एससी,एसटी एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए निर्धारित योग्यता में न्यूनतम 50 फीसदी अंक होना
चाहिए।
-उपरोक्त योग्यता के साथ संबंधित क्षेत्र में साल काम करने का अनुभव होना चाहिए।

वेतनमान : (उपरोक्त सभी पद)
40,000-1,40,000 रुपए।

चयन प्रक्रिया : 
-लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
-लिखित परीक्षा बहुवैकल्पिक प्रकार की होगी।
-लिखित परीक्षा में संबंधित विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
-लिखित परीक्षा की सूचना ईमेल से बाद में दी जाएगी।

उम्र सीमा : (उपरोक्त सभी पद) 
 -अधिकतम 27 वर्ष।

आवेदन शुल्क
- सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए। 
- एससी/ एसटी और दिव्यांग श्रेणी के लिए शुल्क देय नहीं है। 
-शुल्क का भुगतान ड्राफ्ट के जरिए करना है जो भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के नाम से होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया
-सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट www.bel-india.in पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर करियर
सेक्शन में जाएं। 
 -इस सेक्शन के अंतर्गत दिए गए रिक्रूटमेंट-एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें। 
 -इसके बाद नया वेबपेज खुलेगा। यहां बीईएल रिक्वायर इंजीनियर्स ऑन फिक्स्ड टर्म बेसिस शीर्षक दिया
गया है।
-इसके सामने एडवर्टाइजमेंट, एप्लिकेशन फॉर्म, सर्टीफिकेट फॉर्मेट और एक्सेल शीट का लिंक दिया गया
है।
-क्लिक हीयर टू व्यू डिटेल्ड एडवर्टाइजमेंट लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर पद संबंधित विज्ञापन खुल
जाएगा।
-विज्ञापन में दी गई जानकारियां सावधानी से पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
-इसके बाद आवेदन फॉर्म का फॉर्मेट डाऊनलोड करके भरना है।
-इसके बाद एक्सेल शीट पर क्लिक करके मांगी गई जानकारी भरनी है।
-भरे गए आवेदन फॉर्म को स्कैन करके एक्सेल शीट के साथ contengr-1@bel.co.in पर मेल करना
है।
-ईमेल करने के बाद आवेदन फॉर्म और एक्सेल शीट की कॉपी, डिमांड ड्राफ्ट, संबंधित दस्तावेज तय पते
पर डाक से भेजना है।

महत्वपूर्ण तिथि :
-ईमेल से आवेदन करने की अंतिम तारीख : 06 नवंबर 2018
-डाक से दस्तावेज भेजने की अंतिम तिथि : 14 नवंबर 2018
 
  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!