HSSC में बंपर टीजीटी टीचर वेकेंसी, 25 मार्च तक करें आवेदन

Edited By Sonia Goswami,Updated: 25 Jan, 2019 10:47 AM

bmper tgt teacher vacancy in hssc till march 25 application

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने  टीचर्स के लिए बम्पर नौकरियों की सौगात दी है। संस्कृत सब्जेक्ट से बीए या डिप्लोमा के साथ बीएड किए अभ्यर्थियों के लिए बेहतरीन मौका है।

एजुकेशन डेस्क : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने  टीचर्स के लिए बम्पर नौकरियों की सौगात दी है। संस्कृत सब्जेक्ट से बीए या डिप्लोमा के साथ बीएड किए अभ्यर्थियों के लिए बेहतरीन मौका है। संस्कृत सब्जेक्ट के लिए ही अकेले 778 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं ल। खास बात तो या है की हरियाणा सरकार के स्कूलों में सीधी भर्ती के अंतर्गत टीजीटी संस्कृत पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।

PunjabKesari

एचएसएससी में संस्कृत टीजीटी टीचर के लिए आवेदन का मौका 22 फरवरी से मिलेगा,वही आवेदन की अंतिम तारीख 25 मार्च 2019 तय की गई गई। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा।   एचएसएससी के आधिकारिक विज्ञापन संख्या- 2/2019 में आवेदन से जुडी कई अन्य जानकारी भी मौजूद है।

महत्वपूर्ण तिथि का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन 22 फरवरी 2019 से शुरू होगा। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25
मार्च 2019 को अपराह्न् 11:59 बजे तक ही निर्धारित है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख  28
मार्च 2019 अपराह्न् 11:59 बजे तक निर्धारित है।

PunjabKesari

रिक्त पदों का विवरण व आरक्षण स्थिति, टीजीटी संस्कृत (शेष हरियाणा के लिए)- 615
GEN- 286
SC= 124
BCA= 101
BCB= 68
ESM-GEN= 22
ESM-SC= 3
ESMBCA= 2
ESP-SC=2
ESP-GEN=3
ESP-BCA=1
 ESP-BCB=1

टीजीटी संस्कृत (मेवात कैडर) – 163 पद
GEN=74
SC=32
BCA=26
BCB=19
ESM-GEN=7
ESM-SC=1
ESMBCA=1
ESP-GEN=1
ESP-SC=1
ESP-BCA=1

वेतनमान- 44900-142400 रुपए

शैक्षणिक योग्यता-
कम से कम 50% अंकों के साथ बीए जिसमें एक वैकल्पिक विषय संस्कृत हो एवं एलेमेंट्री एजुकेशन में 2
वर्षीय डिप्लोमा या कम से कम 50% अंकों के साथ बीए जिसमें एक वैकल्पिक विषय संस्कृत हो एवं
एजुकेशन में एक वर्षीय बैचलर। उम्मीदवार ने हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा पास किया हो ये भी जरुरी
है।

आयु सीमा और चयन का आधार
18 से 42 वर्ष निर्धारित है। चयन लिखित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन कैसे करें
हरियाणा एसएससी के ऑफिशियल वेबसाइट www.hssc.gov.in  पर लॉगिन कर आवेदन किया जा
सकता है।

आवेदन शुल्क का निर्धारण
जनरल (पुरुष/महिला)- 150 रुपए।
जनरल(हरियाणा की महिला)- 75 रुपए।
हरियाणा के एससी/बीसी/ईबीपीजी (पुरुष) उम्मीदवार- 35 रुपए।
हरियाणा के एससी/बीसी/ईबीपीजी (महिला) उम्मीदवार- 18 रुपए।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!