BSEB Class 12th Board Exams Tips: ये TRICKS करेंगे साइंस की तैयारी में मदद, आएंगे अच्छे मार्क्स

Edited By Riya bawa,Updated: 16 Dec, 2019 10:40 AM

bseb class 12th board exams tips how to score 99 marks in science exams

बिहार एग्‍जामिनेशन बोर्ड की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू हो रही है। ऐसे में स्टूडेंट्स का सारा ध्यान परीक्षाओं की तैयारी में...

नई दिल्ली: बिहार एग्‍जामिनेशन बोर्ड की परीक्षा 3 फरवरी से शुरू हो रही है। ऐसे में स्टूडेंट्स का सारा ध्यान परीक्षाओं की तैयारी में लगा हुआ है। स्टूडेंट्स दिन रात पढ़ाई में जुटे है ताकि अच्छे नंबर ला सकें। 12वीं के स्टूडेंट्स जो साइंस साइड से आते हैं उन्हें साइंस की तैयारी करने में बहुत सी मुश्किलें आती है, ऐसे में पढ़ाई का स्टूडेंट्स पर प्रेशर बहुत ज्‍यादा हो जाता है। इस बात कोे ध्यान में रखते हुए हम आज आपको बता रहे कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप बोर्ड एग्जाम में अच्छा परफॉर्म करते हुए अच्छे मार्क्‍स हासिल कर सकते हैं। 

Image result for exam tips PUNJAB KESARI

इन टॉपिक्स पर जरूर करें फोकस 

PunjabKesari

Bihar Board 12th Physics Syllabus 2020

Related image Bihar Board 12th Physics Syllabus 2020

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स (Electrostatics): इसमें इलेक्ट्रिक चार्ज (Electric Charges), कंवर्सेशन ऑफ चार्ज (Conservation of charge), कूलम्ब का नियम (Coulomb’s law-force between two point charges), फोर्सेज बिटवीन मल्‍ट‍िपल चार्ज (forces between multiple charges), इलेक्‍ट्रोस्‍टैटिक फील्‍ड (electrical potential energy of a system of two point charges, electric dipole in an electrostatic field)

PunjabKesari, BOARD EXAM TIPS, Electrostatics, Coulomb’s law-force between two point charges

करेंट इलेक्ट्रिसिटी(Current Electricity): ओएचएम लॉ (Ohm’s law), इलेक्ट्रिकल रसिस्‍टेंस (electrical resistance), वी-1 विशेषताएं (V-I characteristics लीनियर और नॉन लीनियर), इलेक्ट्रिकल एनर्जी और पावर (electrical energy and power), इलेक्ट्रिकल रसिस्‍ट‍िविटी और कंडक्‍ट‍िविटी (electrical resistivity and conductivity), किरचॉफ के नियम (Kirchhoff’s laws), वीटस्‍टोन ब्रिज (Wheatstone bridge), मीटर ब्रिज (metre bridge) आदि.

करंट और चुंबकत्व का चुंबकीय प्रभाव (Magnetic effect of Current and Magnetism) : मैगनेटिक डायपोल पर सवाल हो सकते हैं. मैगनेटिक एलीमेंट, यूनिफॉर्म मैगनेटिक और इलेक्ट्रिक फील्‍ड पर भी प्रश्‍न हो सकते हैं.

इलेक्‍ट्रोमैगनेटिक इंडक्‍शन और अलटर्नेटिव करंट- फैराडे के नियम और लेंज के नियम पर अक्‍सर सवाल पूछे जाते हैं.इलेक्‍ट्रोमोटिव वेव: इसकी विशेषताएं, स्‍पेक्‍ट्रम और तथ्‍यों से संबंधित प्रश्‍न रहते हैं.

ऑप्टिक्‍स या दृष्‍ट‍ि विज्ञान (Optics): इसमें से लेंसमेकर फॉर्मूला (lensmaker’s formula) पूछा जा सकता है. लेंस की अहमियत, लेंस का पावर (power of a lens), प्रकाश का परावर्तन (Reflection of light), स्‍फेरिकल मिरर (spherical mirrors), मिरर फॉर्मूला (mirror formula) पर सवाल अक्‍सर पूछे जाते हैं.


Bihar Board 12th Biology Syllabus 2020

PunjabKesari, Bihar Board 12th Biology Syllabus 2020, Biology TOPICS

यौन प्रजनन (Sexual Reproduction) से फूल वाले पौधों में परागण और निषेचन, बीज और फल का विकास, मानव प्रजनन (Human Reproduction), गर्भावस्‍था( pregnancy) टॉपिक्‍स महत्‍वपूर्ण हैं.

आनुवंशिकी और विकास (Genetics and evolution): क्रोमोजोम थ्‍योरी (Chromosome theory of inheritance),XX, XY, लिंकेज (Linkage) आदि पर आधारित टॉपिक्‍स अच्‍छे से पढ़ें.

Image result for Genetics and evolution)

जीव विज्ञान और मानव कल्याण (Biology & human welfare): घरेलू खाद्य प्रसंस्करण (Microbes in household food processing), औद्योगिक उत्पादन (industrial production), मलजल उपचार और ऊर्जा उत्पादन (sewage treatment and energy generation), कैंसर और एड्स (Cancer and AIDS) पर सवाल पूछे जाएंगे.

बायोटेक्‍नोलॉजी और एप्‍ल‍िकेशन (Biotechnology and its applications) में DNA टेक्‍नोलॉजी पर सवाल होंगे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!