छात्रों का रूझान फिर से बीटेक कोर्सों में बढ़ा, 20 हजार से अधिक हुए आवेदन

Edited By Riya bawa,Updated: 19 Apr, 2020 02:53 PM

btech student trend increased 20 thousand more applications

देश भर में कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ गया है। ऐसे में अब छात्रों की कमी से जूझ रहे प्रदेश के तकनीकी संस्थानों के लिए अच्छी खबर हैं। राज्य प्रवेश परीक्षा के जरिए इस साल बीटेक कोर्स में दाखिला लेने के लिए पिछले साल से बीस हजार अधिक...

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस के कारण लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ गया है। ऐसे में अब छात्रों की कमी से जूझ रहे प्रदेश के तकनीकी संस्थानों के लिए अच्छी खबर हैं। राज्य प्रवेश परीक्षा के जरिए इस साल बीटेक कोर्स में दाखिला लेने के लिए पिछले साल से बीस हजार अधिक छात्रों ने आवेदन किया है।इस तरह छात्रों का रूझान फिर से बीटेक कोर्सों में बढ़ गया है। 

B. Tech.

लॉकडाउन के बाद आवेदन संख्या बढ़ने से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रशासन भी उत्साहित हैं। कुलपति प्रो विनय पाठक का कहना है कि प्लेसमेंट व इंडस्ट्री परक कोर्स शुरू होने के बाद छात्रों का रूझान फिर से बीटेक कोर्सों में बढ़ा है। 

इंजीनियरिंग के नए कोर्सों ने दिलाई पहचान
इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और बीफॉर्मा में दाखिले के लिए होने वाली राज्य प्रवेश परीक्षा-2018 में 1.25 लाख छात्र शामिल हुए थे जबकि  (एसईई) में पिछले वर्ष 1.24 लाख छात्रों परीक्षा में बैठे थे। वहीं, इस बार 1.62 लाख छात्रों ने आवेदन किया है। कुलपति प्रो पाठक के अनुसार इंजीनियरिंग के नए कोर्स आर्टिफिशियल इंटीलिजेंस, मैकनोट्रानिक्स, इमर्जिंग एनर्जी आदि ने छात्रों का रूझान इंजीनियरिंग में बढ़ाया है। 

इन कोर्सों में आए इतने आवेदन
बीटेक- 89425
एमबीए- 8939
बीफार्मा- 18574
बीआर्क- 5340
एमसीए- 4033
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!