UPSC में बंपर भर्ती,इस योग्यता वाले लग सकते हैं असिस्टेंट प्रोफेसर

Edited By Sonia Goswami,Updated: 17 Jan, 2019 09:53 AM

bumpers recruitment in upsc

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कई पदों पर कुल 358 रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर, मैडीकल ऑफिसर और सीनियर लेक्चरर सहित अन्य नियुक्तियां होंगी। आयोग ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31...

एजुकेशन डेस्कः संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कई पदों पर कुल 358 रिक्तियां निकाली हैं। इन पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर, मैडीकल ऑफिसर और सीनियर लेक्चरर सहित अन्य नियुक्तियां होंगी। आयोग ने इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2019 तक फॉर्म भर सकते हैं। 

असिस्टेंट प्रोफेसर, कुल पद : 16
(विषय/ कार्यक्षेत्र के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण)

- एनेस्थीसिया, पद : 04
योग्यता
- एमबीबीएस डिग्री हो। साथ ही एनेस्थीसियोलॉजी में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन या मास्टर ऑफ सर्जरी हो। इसके अलावा तीन साल टीचिंग का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 40 वर्ष। 

- कार्डियोलॉजी, पद : 01
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो। साथ ही कार्डियोलॉजी में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन हो। इसके अलावा तीन साल टीचिंग का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 43 वर्ष। 

PunjabKesari

- कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस), पद : 02
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो। साथ ही सीटीवीएस/ थोरेसिक सर्जरी/ कार्डियो सर्जरी/ वैस्कुलर सर्जरी में एमसीएच हो। इसके अलावा तीन साल टीचिंग का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 40 वर्ष। 

- गेस्ट्रो मेडिसिन, पद : 01
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो। साथ ही मेडिकल गेस्ट्रोएंटेरोलॉजी/ गेस्ट्रोएंटेरोलॉजी/ मेडिसिन में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन हो। या गेस्ट्रोएंटेरोलॉजी में दो साल की स्पेशल ट्रेनिंग के साथ पीडियाट्रिक्स में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन हो। इसके अलावा तीन साल टीचिंग का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 40 वर्ष। 

 

- गेस्ट्रो सर्जरी, पद : 01
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो। साथ ही सर्जिकल गेस्ट्रोएंटेरोलॉजी में मास्टर ऑफ सर्जरी हो। या सर्जिकल गेस्ट्रोएंटेरोलॉजी में दो साल की स्पेशल ट्रेनिंग के साथ सर्जरी में मास्टर ऑफ सर्जरी हो। इसके अलावा तीन साल टीचिंग का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 40 वर्ष। 

- नेफ्रोलॉजी, पद :01
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो। साथ ही नेफ्रोलॉजी में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन हो। इसके अलावा तीन साल टीचिंग का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 45 वर्ष। 

- न्यूरोलॉजी, पद : 01
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो। साथ ही न्यूरोलॉजी में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन हो। इसके अलावा तीन साल टीचिंग का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 40 वर्ष। 

- साइकाइट्री, पद : 01
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो। साथ ही साइकाइट्री/ साइकोलॉजिकल मेडिसिन में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन हो। इसके अलावा तीन साल टीचिंग का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 43 वर्ष। 

- पल्मोनरी मेडिसिन, पद : 01
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो। साथ ही ट्यूबरक्लोसिस/ ट्यूबरक्लोसिस एंड रेसपिरेटरी डिजीज/ ट्यूबरक्लोसिस एंड चेस्ट डिजीज में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन हो। इसके अलावा तीन साल टीचिंग का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 40 वर्ष। 

- सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, पद : 01
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो। साथ ही सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में एमसीएच हो। या ईएनटी में मास्टर ऑफ सर्जरी हो। या ऑर्थोपीडिक्स में मास्टर ऑफ सर्जरी हो। इसके अलावा तीन साल टीचिंग का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 40 वर्ष। 

- रेडियोलॉजी, पद : 01
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो। साथ ही रेडियोडायग्नोसिस/ रेडियोलॉजी में डॉक्टर ऑफ मेडिसिन हो। इसके अलावा तीन साल टीचिंग का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 40 वर्ष। 

- यूरोलॉजी, पद : 01
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो। साथ ही यूरोलॉजी में एमसीएच हो। इसके अलावा तीन साल टीचिंग का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 43 वर्ष। 

PunjabKesari

इंजीनियर एंड शिप सर्वेयर कम डिप्टी डायरेक्टर जनरल (टेक्निकल), पद : 01
योग्यता
- मरीन इंजीनियर ऑफिसर क्लास-1 (स्टीम/ मोटर/ कम्बाइंड स्टीम एंड मोटर) का कॉम्पिटेंसी सर्टिफिकेट हो।
- साथ ही समुद्र में पांच साल की सेवा दी हो, जिसमें से एक साल चीफ इंजीनियर या सेकेंड इंजीनियर के तौर पर काम किया हो। 
अधिकतम आयु : 55 वर्ष। 
----------------------------------------

साइंटिस्ट-बी (जूनियर जियोफिजिस्ट), पद : 03
योग्यता 
- फिजिक्स/ अप्लाइड फिजिक्स/ रेडियो फिजिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स/ जियोफिजिक्स/ अप्लाइड जियोफिजिक्स/ जियोलॉजी/ अप्लाइड जियोलॉजी में मास्टर डिग्री हो। 
- इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में तीन साल रिसर्च और/ प्रैक्टिकल अनुभव हो। 
अधिकतम आयु : 35 वर्ष। 
----------------------------------------

मेडिकल ऑफिसर (जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर), पद : 327
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो। रोटेटिंग इंटर्नशिप पूरी की हो। 
अधिकतम आयु : 32 वर्ष। 
PunjabKesari

सीनियर लेक्चरर, कुल पद : 11
(विषय/ कार्यक्षेत्र के आधार पर रिक्तियों का वर्गीकरण)

- एनेस्थीसियोलॉजी, पद : 02
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो। साथ ही एनेस्थीसियोलॉजी में एमडी या एमएस हो। इसके अलावा तीन साल टीचिंग का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 53 वर्ष। 

- फॉरेंसिक मेडिसिन, पद : 02
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो। साथ ही फॉरेंसिक मेडिसिन में एमडी हो। इसके अलावा तीन साल टीचिंग का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 50 वर्ष। 

- जनरल मेडिसिन, पद : 01
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो। साथ ही मेडिसिन या जनरल मेडिसिन में एमडी हो। इसके अलावा तीन साल टीचिंग का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 53 वर्ष। 

- पीडियाट्रिक्स, पद : 01
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो। साथ ही पीडियाट्रिक्स में एमडी हो। इसके अलावा तीन साल टीचिंग का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 50 वर्ष। 

- ट्यूबरक्लोसिस एंड रेसपिरेटरी डिजीज, पद :01
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो। साथ ही ट्यूबरक्लोसिस/ ट्यूबरक्लोसिस एंड रेसपिरेटरी डिजीज/ ट्यूबरक्लोसिस एंड चेस्ट डिजीज में एमडी हो। इसके अलावा तीन साल टीचिंग का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 53 वर्ष। 

- पैथोलॉजी,  पद : 02
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो। साथ ही पैथोलॉजी में एमडी या पीएचडी या डीएससी हो। इसके अलावा तीन साल टीचिंग का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 50 वर्ष। 

- रेडियो डायग्नोसिस, पद : 02
योग्यता : एमबीबीएस डिग्री हो। साथ ही रेडियो डायग्नोसिस या रेडियोलॉजी में एमडी हो। इसके अलावा तीन साल टीचिंग का अनुभव हो।
अधिकतम आयु : 50 वर्ष। 

चयन प्रक्रिया
- शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि इंटरव्यू से पहले रिक्रूटमेंट टेस्ट का आयोजन भी किया जा सकता है। 
- इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 50 अंक, ओबीसी को 45 अंक, एससी/ एसटी/ दिव्यांगों को 40 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। 

आवेदन शुल्क
- 25 रुपये। भुगतान कैश द्वारा एसबीआई की किसी भी शाखा या एसबीआई नेट बैंकिंग से किया जा सकता है। 
- इसके अलावा क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ वीजा कार्ड से भी शुल्क अदा कर सकते हैं। 
- एससी, एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए शुल्क देय नहीं है। 

आवेदन प्रक्रिया
-  वेबसाइट https://upsconline.nic.in  पर आप आवेदन कर सकते हैं। 

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 31 जनवरी 2019

अधिक जानकारी यहां
फोन :  011-23385271/ 011-23381125/ 011-23098543
वेबसाइट : https://upsconline.nic.in, www.upsc.gov.in

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!