अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के...
नई दिल्ली: अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए जहां उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल कॉलेज, शिक्षण संस्थाएं, ट्रेनिंग सेंटर को 11 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है। इसी के चलते इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित 9 नवंबर यानी आज होने वाली सीए की परीक्षाओं की तारीख को स्थगित कर दिया है।

इस बात की जानकारी सेंट्रल काउंसिंग के सदस्य धीरज खंडेलवाल ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर ट्वीट कर दी।

उन्होंने लिखा ICAI के फाउंडेशन पेपर 1, फाइनल पेपर 5 की परीक्षा का आयोजन 9 नवंबर को होना था, लेकिन अयोध्या फैसले के कारण आईसीएआई की सभी परीक्षाओं की तारीख को स्थगित कर दिया गया है जब तक नया शेड्यूल जारी नहीं किया जाता।
गौरतलब है कि ICAI CA फाउंडेशन नवंबर 2019 की परीक्षाएं 9 नवंबर, 2019 से शुरू होने जा रही थीं. पहले परीक्षा की तारीखें 9 नवंबर, 13, 15 और 17, 2019 में निर्धारित की गई थी। अब इस फैसले के चलते 9 नवंबर से लेकर 11 नवंबर तक सब विश्वविद्यालय बंद रहेंगे।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2019:अप्रेंटिस के 2029 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द...
NEXT STORY