Cbse 12th result 2018 : जाने रिजल्ट से जुड़ी खास बातें

Edited By bharti,Updated: 26 May, 2018 12:01 PM

cbse 12th result 2018 cbse students result

सीबीएसई की ओर से ली गई 12वीं की परीक्षा के परिणामों की घोषणा की जाएगी। सीबीएसई आज 12वीं कक्षा के सभी विषयों के परिणाम जारी कर देगा। इस बार ...

नई दिल्ली : सीबीएसई की ओर से ली गई 12वीं की परीक्षा के परिणामों की घोषणा की जाएगी। सीबीएसई आज 12वीं कक्षा के सभी विषयों के परिणाम जारी कर देगा। इस बार बोर्ड परीक्षा पेपर रद्द की वजह से काफी चर्चित रही थी।  इस साल पेपर लीक की वजह से 12वीं इकोनॉमिक्स और 10वीं गणित परीक्षा का पेपर रद्द कर दिया गया था, लेकिन बाद में 10वीं गणित की परीक्षा दोबारा नहीं करवाई गई, जबकि 25 अप्रैल को 12वीं इकोनॉमिक्स पेपर का आयोजन किया गया। दोबारा ली गई इकोनॉमिक्स की परीक्षा में करीब 6 लाख स्टूडेंट्स ने दोबारा एग्जाम दिया था। 

बताया जा रहा है कि इस परीक्षा के रिजल्ट उम्मीद से थोड़े अलग जा सकते हैं।  इस बार हुए पेपर लीक की वजह से परीक्षा के परिणामों पर भी असर पड़ सकता है और रिजल्ट पास प्रतिशत में हल्की गिरावट भी हो सकती है। बोर्ड ने इस बार 4138 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया था और 71 परीक्षा केंद्र भारत के बाहर भी थे। बोर्ड की ओर से 12वीं परीक्षा का आयोजन 5 मार्च से 13 अप्रैल तक हुआ था और एक पेपर 25 अप्रैल को आयोजन किया गया था।

पिछले साल 82.02 फीसदी उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी।  2017 में 1076761 उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया था, जिसमें से 1020762 उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया। उसमें 837229 उम्मीदवार पास हुए थे, जो कि 2016 से 1.03 फीसदी कम थे। 2017 में त्रिवेंद्रम रीजन में 95.62 फीसदी, चेन्नई रिजन में 92.60 और दिल्ली रिजन में 88.37 फीसदी बच्चे पास हुए थे। पिछले साल 87.50 पीसदी लड़कियां और 78.00 फीसदी लड़के पास हुए थे। 

CBSE करेगी काउंसलिंग
CBSE 26 मई से 9 जून तक पोस्ट रिजल्ट काउंसलिंग प्रोग्राम रखेगी, जिसमें काउंसलर और एक्सपर्ट स्टूडेंट्स और उनके पैरंट्स की मुश्किलें आसान करेंगे।

सीएएस प्रणाली से काउंसलर्स जुड़ेंगे
सीबीएसई इस बार कॉल सेंटर की तर्ज पर सेंट्रलाइज्ड एक्सेस सिस्टम (सीएएस) प्रणाली के जरिएकाउंसलर्स को जोड़ेगा। इसके जरिये देश के किसी भी हिस्से से छात्र टोल फ्री नंबर पर कॉल करके परीक्षा परिणाम संबंधी सवाल काउंसलर्स से कर सकेंगे। इसके अलावा सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर हेल्पलाइन का विकल्प चुनकर सवाल पूछ सकेंगे।

ये थे पिछले साल के  टॉपर्स
पिछले साल एमिटी नोएडा की रक्षा गोपाल ने 498 अंक के साथ पहला स्थान हासिल किया  था। चंडीगढ़ डीएवी की भूमि सावंत ने 497 अंक के साथ दूसरा, चंडीगढ़ के ही आदित्य जैन और मनंत लूथरा ने तीसरा स्थान हासिल किया था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!