सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की ...
नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की ओर से हर साल 10वीं-12वीं के एग्जाम करवाए जाते है। बता दें कि यह एग्जाम फरवरी-मार्च में शुरू हो जाते है। साल 2020 बोर्ड परीक्षाएं शुरु होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है। ऐसे में स्टूडेंट्स का सारा ध्यान परीक्षाओं की तैयारी में लगा है। स्टूडेंट्स दिन रात एक करके पढ़ाई में जुटे है ताकि अच्छे नंबर ला सकें।

आमतौर पर ज्यादातर स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम कोे लेकर बहुत टेंशन में रहते है और अनजाने में कई सारी ऐसी गलतियां कर देते है जिसकी वजह से बोर्ड एग्जाम में उनके अच्छे नंबर नहीं आ पाते। इसलिए परीक्षा की तैयारी करते समय ये गलतियां करने से बचना चाहिए।

इन टिप्स की मदद से कर सकते है एग्जाम की तैयारी

जल्द शुरू करें तैयारी
बोर्ड एग्जाम में सफलता के लिए स्टूडेंट्स को शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से ही तैयारी करनी चाहिए। अभी भी छात्रों के पास तैयारी के लिए छह महीने का वक्त है। अगर सही स्ट्रैटजी के साथ प्लान किया जाए तो भी बेहतर रिजल्ट पाया जा सकता है। पूरे साल पढ़ाई की योजना शानदार हो और उसका पालन किया जाए तो अच्छा स्कोर आसानी से पाया जा सकता है।
छोटे-छोटे नोट्स बनाएं
अपने सिलेबस के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक्स को सही से समझ लें। खासकर 12वीं क्लास के एग्जाम्स के ज्यादातर सवाल सिर्फ और सिर्फ NCERT की किताबों से ही आते हैं। सभी स्टूडेंट्स को हर चैप्टर के छोटे-छोटे नोट्स अपने शब्दों में बनाने चाहिए। खुद लिखकर नोट्स बनाने से वे जल्दी याद भी हो जाते हैं। खुद के लिखे नोट्स को रिविजन के वक्त पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं होती।

पिछले सालों के क्वेशचन पेपर्स की प्रैक्टिस
जो भी पढ़ा उसे दोहराते रहना, नया पढ़ने के बराबर ही ज़रूरी है। चैप्टर को अच्छी तरह पढ़ने-समझने के बाद, सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें। ऐसा करने के बाद, पिछले सालों के क्वेशचन पेपर्स लेकर उन्हें हल करने की कोशिश करें। हर सवाल को हल करते हुए इस बात का ध्यान रखें कि हल करते हुए कितना समय लगा है,अपनी गलती को सुधार कर, एग्जाम के समय के मुताबिक ही पेपर हल करें।

खुद पर प्रेशर न बनाएं
छात्र खुद को स्ट्रेस न दें। बेशक बोर्ड एग्जाम के दौरान चिंता और घबराहट महसूस होना सामान्य है, लेकिन इससे अपनी तैयारी को खराब नहीं होने दें। अपनी तैयारी पर विश्वास करें और प्रश्नों को समझने की कोशिश करें। अगर परीक्षा के दौरान तनाव में हो, तो पानी लें और राहत पाने के लिए गहरी सांस लें।
Jharkhand SSC Recruitment 2019: सहायक नर्स मिडवाइफरी के 1985 पदों पर निकली भर्तियां
NEXT STORY