CBSE बोर्ड परीक्षाएं कल से, 28 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देगें एग्जाम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Mar, 2018 04:32 PM

cbse board examinations tomorrow give more than 28 lakh students exam

सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरु हो जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए  केंद्रीय माध्यमिक...

नई दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरु हो जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि कल से शुरू हो रही बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं में 28 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होंगे।

सीबीएसई के एक अधिकारी ने बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए कुल 16,38,428 जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए 11,86,306 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।सरकार ने इससे पहले अपनायी गयी व्यापक एवं सतत मूल्यांकन (सीसीई) को हटाने का फैसला किया जिसके बाद सरकार ने इस साल से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दोबारा से शुरू की। 10वीं परीक्षा भारत में 4,453 और देश से बाहर 78 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसी तरह 12वीं की परीक्षा भारत में 4,138 और विदेशों में 71 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

सीबीएसई अधिकारी ने कहा, ‘‘बोर्ड ने देश भर में कठिनाइयों से मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य प्राधिकरणों एवं स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर पर्याप्त व्यवस्थाएं की है।’’ मधुमेह की बीमारी से पीड़ित छात्रों को परीक्षा केंद्रों में खाने पीने की चीजें रखने की मंजूरी दी गयी है।  इस साल से सीबीएसई विशेष जरूरतों वाले छात्रों को लैपटॉप की मदद से परीक्षा देने की भी मंजूरी दे रहा है लेकिन परीक्षा केंद्र पर कंप्यूटर शिक्षक उनके लैपटॉप की जांच करेंगे और इंटरनेट कलेक्शन की मंजूरी नहीं होगी।10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए शारीरिक रूप से अशक्त क्रमश: 4,510 और 2,846 छात्रों ने पंजीकरण कराया है।         
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!