CBSE board exams 2019:  एडमिट कार्ड में भी किए गए है ये बदलाव

Edited By bharti,Updated: 04 Feb, 2019 12:00 PM

cbse board exams 2019 the admit cards have also been changes

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं इसी महीने शुरु हो जाएगी। हॉल में ही बोर्ड की ...

नई दिल्ली : सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं इसी महीने शुरु हो जाएगी। हॉल में ही बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं क्लास के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए है। 
जिन छात्रों को अभी तक उनके एडमिट कार्ड न मिले हों उन्हें सलाह है कि वे अपने स्कूल से संपर्क कर सकते है। सीबीएसई  ने इस बार परीक्षाओं में कई बदलवा किए है। इस बार बोर्ड की ओर से जारी एडमिट कार्ड में बदलाव किया है। सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड्स में कुछ अतिरिक्त सूचनाएं जोड़ी हैं। इसलिए छात्रों को चाहिए कि वे अपने एडमिट कार्ड को ध्यान से पढ़ लें। 

सीबीएसई के इस साल के एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी की सूचनाएं जैसे उसका रोल नंबर, सेंटर नंबर और डेट शीट हैं। इसके साथ ही इस साल सीबीएसई ने शारीरिक रूप से अक्षम (PwD) छात्रों की श्रेणी भी जोड़ी है। जो छात्र PwD श्रेणी के तहत आते हैं उनको सलाह कि वे अपना एडमिट कार्ड चेक कर लें। और यदि राइटर बैठाने का कोड उनके एडमिट कार्ड में नहीं है तो इस संबंध में जल्द से जल्द वह अपने स्कूल से संपर्क करें।इस एडमिट कार्ड में जो सबसे ज्यादा जरूरी सूचना है वो यह है कि छात्रों की श्रेणी के हिसाब से एक कोड दिया गया है। आइए जानते है  सीबीएसई एडमिट कार्ड में दिए गए इन कोड्स का मतलब 

S = Scribe (राइटर या लेखक)

E = Extra Time (अतिरिक्त समय)

A = Assistive Device (सहायक डिवाइस)

L = Large Font (लार्ज फॉन्ट)

P = Adult Prompter

कृपया ध्यान दें PwD श्रेणी के परीक्षार्थी के एडमिट कार्ड पर यदि संबंधित कोड न हो तो वह अपने स्कूल से संपर्क करे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!