CBSE छात्रों को देने जा रहा राहत, मैथ्स पेपर में मिलेगा विकल्प

Edited By Sonia Goswami,Updated: 26 Sep, 2018 02:03 PM

cbse class 10 maths exam to have two test paper options

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं के टैस्ट पेपरों के लिए दो विकल्प दिए हैं। बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए दो विकल्प उपलब्ध होंगे। वे स्टैंडर्ड लेवल या मौजूदा लेवल के मैथ्स के पेपर का विकल्प चुन सकते हैं। यह...

नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं के टैस्ट पेपरों के लिए दो विकल्प दिए हैं। बोर्ड की परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए दो विकल्प उपलब्ध होंगे। वे स्टैंडर्ड लेवल या मौजूदा लेवल के मैथ्स के पेपर का विकल्प चुन सकते हैं। यह जानकारी इस मामले से जुड़े अधिकारियों ने दी।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि इस साल के अंत में फार्म को भरने के दौरान ही छात्रों को बताना होगा कि वह इन दोनों में से किस विकल्प को चुनते हैं। बताते चलें कि सीबीएसई गणित की परीक्षा के लिए दो प्रश्न पत्रों के सेट बनाने पर विचार कर रहा था। परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम एक ही रहेगा।मगर, छात्रों की दो अलग-अलग स्तरों पर जांच की जाएगी ताकि जो छात्र उच्च शिक्षा में गणित को पढ़ने के इच्छुक नहीं हैं, वे सरल प्रश्न पत्र का उत्तर दे सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि मार्च 2019 से ही पायलट परियोजना के रूप में इसे शुरू किया जा सकता है। इसकी सफलता के आधार पर कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में भी इसे बढ़ाया जा सकता है।

PunjabKesari

इसके लिए बोर्ड ने 15 सदस्यीय समिति बनाई है, जिसमें गणित के विशेषज्ञ, विश्वविद्यालयों, स्कूलों और एनसीईआरटी के विशेषज्ञ होंगे। नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के दस्तावेज बताते हैं कि गणित और अंग्रेजी से शुरू करके सभी विषयों की बोर्ड को दो स्तरों पर जांच करनी चाहिए।

PunjabKesari

गणित के एक विशेषज्ञ से इस बारे में परामर्श किया गया था, उन्होंने कहा कि छात्रों के पास हायर लेवर और स्टैंडर्ड लेवल के बीच चयन करने का विकल्प होगा। अधिकारियों ने आगे बताया कि कमेटी ने एक ही पाठ्यक्रम को रखने और अध्यापन को एक ही तरीके से कराने का सुझाव दिया है, लेकिन उस पाठ्यक्रम की जांच दो स्तरों पर की जाएगी।

 

एक अधिकारी ने कहा कि हायर लेवल के पेपर में एप्लाइड मैथमैटिक्स के अधिक सवाल होंगे और उसमें हायर ऑर्डर की थिंकिंग स्किल्स की जांच की जाएगी। बताते चलें कि बोर्ड को देश भर के कई स्कूलों से दो प्रश्न पत्र का विकल्प दिए जाने की पेशकश की जा रही थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!