सीबीएसई ने हॉल में ही 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा का शैड्यूल जारी कर दिया है। इस बार बोर्ड की ओर से परीक्षाएं जल्दी शुरु ...
नई दिल्ली: सीबीएसई ने हॉल में ही 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा का शैड्यूल जारी कर दिया है। इस बार बोर्ड की ओर से परीक्षाएं जल्दी शुरु हो जाएगी। 10 वीं क्लास के एग्जाम 15 फरवरी से शुरु होगें वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरु हो जाएगी। डेटशीट जारी होने के बाद कई स्टूडेंट्स खुश है तो कई स्टूडेंट्स परेशान नजर आ रहे है। आइए जानते है कि विद्यार्थियों के खुश और परेशान होने का कारण क्या है।
एंट्रेस एग्जाम की तैयारी के लिए ज्यादा समय
स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला लेने के लिए बोर्ड एग्जाम के खत्म होते ही एंट्रेस एग्जाम की तैयारी में जुट जाते है। पहले परीक्षाएं मार्च में शुरु होकर अप्रैल तक चलती थी। वहीं ज्यादातर एंट्रेस एग्जाम अप्रैल और मई में आयोजित किए जाते है,ऐसे में स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाता था। लेकिन इस बार परीक्षा जल्दी खत्म होने के बाद उन्हें एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी के लिए ज्यादा वक्त मिल जाएगा।
ह्यूमैनिटीज के साथ गणित लेने वाले विद्यार्थियों के लिए दिक्कत
जिन उम्मीदवारों को ह्यूमैनिटीज में गणित की परीक्षा देनी हो, उनके लिए दिक्कत हो सकती है। इस परीक्षा में एक भी दिन का गैप नहीं है। इसमें पॉलीटिकल साइंस और गणित के पेपर एक दिन के अंतराल में ही है। इससे परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिलेगा।
आसान विषय की तैयारी के लिए ज्यादा समय
फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार भी टाइम टेबल से ज्यादा खुश नहीं है, दरअसल उन्हें फिजिकल एजुकेशन की तैयारी के लिए करीब दो हफ्तों का वक्त मिला है, जबकि अन्य विषय की परीक्षाएं एक दो दिन के गैप पर ही आयोजित की जा रही है।
बच्चों में विकास संबंधी अक्षमताओं का पता लगा सकेंगे सेंसर
NEXT STORY