CISCE ने लिया बड़ा फैसला- 10वीं और 12वीं के सिलेबस में हुई 25 फीसदी कटौती

Edited By Riya bawa,Updated: 07 Jul, 2020 10:39 AM

cisce reduces syllabus for class 10 12 by 25

कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से छात्रों की स्टडी का बहुत नुकसान हुआ है। एेसे में अब काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आगामी सत्र के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी प्रमुख विषयों ...

नई दिल्ली-कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से छात्रों की स्टडी का बहुत नुकसान हुआ है। एेसे में अब काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आगामी सत्र के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी प्रमुख विषयों के सिलेबस को 25 फीसदी तक कम करने का फैसला किया है।CISCE के 10वीं और 12वीं के छात्रों पर से अब सिलेबस का बोझ कम हो जाएगा।

PunjabKesari

एक आधिकारिक बयान में बोर्ड की ओर से कहा गया है, 'मौजूदा सत्र 2020-21 के दौरान पढ़ाई के घंटे में हुए नुकसान की भरपाई के लिए यह फैसला लिया गया है।' बयान में कहा गया है, 'लॉकडाउन की वजह से पिछले तीन महीनों तक देश भर में स्कूल बंद रहे हैं। हालांकि सीआईएससीई से संबद्ध स्कूलों ने बदली हुई परिस्थिति के मुताबिक खुद को ढाला है और ऑनलाइन क्लासों के माध्यम से पढ़ने-पढ़ाने की प्रक्रिया को जारी रखने की कोशिश की है, लेकिन शैक्षिक साल की अवधि में काफी कमी हुई है और पढ़ाई के घंटे भी कम हुए हैं।' 

सीआईएससीई ने कोविड-19 के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षा को भी रद्द कर दिया है। छात्रों को अगली क्लास में प्रमोट करने के लिए एक पासिंग फॉर्म्युला अपनाया गया है। यह पासिंग फॉर्म्युला-बोर्ड एग्जाम में छात्रों के बेस्ट 3 पेपर मार्क्स का ऐवरेज, विषय का इंटर्नल असेसमेंट (क्लास 10)/प्रॉजेक्ट और प्रैक्टिकल वर्क एवं पर्सेंटेज सब्जेक्ट इंटर्नल असेसमेंट (आईसीएसई के लिए)/पर्सेंटेज सब्जेक्ट प्रॉजेक्ट और प्रैक्टिकल वर्क (आईएससी) के आधार पर तय होगा। 

गौरतलब है कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की यह परीक्षा 1 से 15 जुलाई, 2020 तक होनी थी लेकिन अब इसे भी रद्द कर दिया गया है। एक पासिंग फॉर्म्युला के आधार पर छात्रों का रिजल्ट तैयार किया जाएगा
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!