CISF में बने हेड कांस्टेबल,22 फरवरी तक करें आवेदन

Edited By Sonia Goswami,Updated: 17 Jan, 2019 04:54 PM

cisf recruitment 2019 apply online for 429 head constable

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF ) ने 429 हेड कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। आप इस भर्ती 2019 के इच्छुक हैं तो आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी है।

एजुकेशन डेस्कः केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF ) ने 429 हेड कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। आप इस भर्ती 2019 के इच्छुक हैं तो आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी है।


पोस्ट नाम: हेड कांस्टेबल
रिक्ति की संख्या: 429 पद
वेतनमान: 25,500 – 81,100/-

श्रेणी अनुसार रिक्ति विवरण
पद का नाम               UR         OBC     SC    ST    कुल
Direct Male    167    88    49    24    328
Direct Female    21    09    05    02    37
LDCE    34    17    09    04    64
कुल    222    114    63    30    429


शैक्षणिक योग्यता

इच्छुक आवेदक को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से प्रासंगिक अनुशासन में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार सीआईएसएफ वेबसाइट पर उपलब्ध आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं।

राष्ट्रीयता: भारतीय

आयु सीमा: 18 – 25 वर्ष (22 फरवरी 2019 तक) आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के अनुसार आयु छूट मिल जाएगी। (एससी / एसटी के लिए 05 वर्ष, ओबीसी के लिए 03 वर्ष।)

कार्य स्थानः All India

 

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, पीईटी और मैडीकल परीक्षा पर आधारित होगा।

आवेदन शुल्क

जनरल / ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को एसबीआई चालान या नेट बैंकिंग या किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड के माध्यम से 100 / – रु . का भुगतान करना होगा। शुल्क अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों के लिए छूट है।


 
आवेदन पत्र शुरू करने की तिथि 21 जनवरी 2019
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि- 20 फरवरी 2019 शाम 05:00 बजे
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 22 फरवरी 2019

महत्वपूर्ण लिंक

 ऑनलाइन आवेदन करें- https://cisfrectt.in/
आधिकारिक वेबसाइट- https://www.cisf.gov.in/

महत्वपूर्ण निर्देश: आप अप्लाई करने से पहले जरूरी है कि फुल नोटिफिकेशन / विज्ञापन पढ़ लें।

निवेदन –
आप सभी से अनुरोध है कि इस जॉब सी आई एस एफ भर्ती 2019 (CISF Bhari 2019) लिंक को अपने दोस्तों को वाट्स एप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें और उनको भी अच्छा रोजगार पाने में उनकी मदद करें।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!