लॉकडाउन के बीच फिर से खुले जम्मू-कश्मीर में कॉलेज-यूनिवर्सिटीज, नहीं लगेगी क्लास

Edited By Riya bawa,Updated: 08 May, 2020 12:28 PM

college universities in jammu and kashmir reopened amid lockdown

देशभर में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन कर दिया गया है जिसके चलते सभी शिक्षण संसथान बंद कर दिए गए है। ऐसे में अब जम्मू कश्मीर में विश्वविद्यालय, डिग्री कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज व आइटीआइ 30...

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन कर दिया गया है जिसके चलते सभी शिक्षण संसथान बंद कर दिए गए है। ऐसे में अब जम्मू कश्मीर में विश्वविद्यालय, डिग्री कॉलेज, पॉलीटेक्निक कॉलेज व आइटीआइ 30 फीसद स्टाफ के साथ काम करेंगे। यह सभी आठ मई से काम करना शुरू कर देंगे, लेकिन किसी भी शिक्षण संस्थान में कक्षाएं नहीं लगेंगी। सिर्फ प्रशासनिक कामकाज ही होगा।

Jammu college, university

बता दें कि अभी छात्रों के लिए क्लास 30 मई तक बंंद रहेगी। जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया है कि कुलपति, विभागों के प्रमुख, और सरकारी डिग्री कॉलेजों, पॉलिटेक्निक कॉलेजों में रोटेशन के आधार पर न्यूनतम 30 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करना शुरू करेंगे। एक अधिकारी ने बुधवार को कहा, "उच्च शिक्षा विभाग ने लेफ्टिनेंट गवर्नर जीसी मुर्मू के निर्देशों के मद्देनजर आदेश दिया कि 30 मई तक सभी शैक्षणिक संस्थानों की क्लास बंद रहेगी।' 

कॉलेजों के प्रिंसिपल अपने संस्थान में टीचिंग स्टाफ का रोस्टर तैयार करेंगे जो इवैल्यूएशन, असेसमेंट का लंबित कार्य, वचरुअल क्लास वर्क, लैब वर्क, पाठ्यक्रम विकास, स्कॉलरशिप और अन्य गतिविधियों का काम करेंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!