खाना मांगने पर बच्चियों को हॉस्टल से निकालने पर आयोग ने मांगा जवाब

Edited By pooja,Updated: 14 Jan, 2019 05:23 PM

commission asks to remove girls from hostels on request for food

मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने मंडला जिला मुख्यालय के एक हॉस्टल में खाना मांगने पर बच्चियों को ठिठुरती सर्दी में बाहर निकालने की घटना पर संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा है।

भोपाल: मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने मंडला जिला मुख्यालय के एक हॉस्टल में खाना मांगने पर बच्चियों को ठिठुरती सर्दी में बाहर निकालने की घटना पर संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा है। 

 

आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मंडला जिला मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी हॉस्टल में बच्चियों के भरपेट खाना मांगने और वार्डन के पैर दबाने से इंकार करने के बाद वार्डन ने 26 छात्राओं को ठिठुरती रात में हॉस्टल से बाहर निकाल दिया। इस खबर के मामले में मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष न्यायमूर्ति नरेन्द्र कुमार जैन ने संज्ञान लेकर प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग एवं मंडला कलेक्टर से तीन सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।

 

 एक दूसरे मामले में भोपाल शहर के हमीदिया, सुल्तानिया एवं जयप्रकाश अस्पताल स्थित रैन बसेरा में बिस्तर, कंबल आदि न होने एवं जगह की कमी होने के कारण मरीज के परिजनों को सर्द ठंड में फुटपाथ पर रात बिताने के लिए मजबूर होने तथा मरीजों के भी बाहर सोने के मामले में आयोग ने आयुक्त एवं कलेक्टर, भोपाल से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!