कोरोना वायरस - DU स्टाफ पीएम केअर्स फंड में देगा एक दिन की सैलरी

Edited By Riya bawa,Updated: 02 Apr, 2020 01:22 PM

corona virus  du staff will pay one day salary in pm cares fund

कोरोना महामारी बढ़ते मामलों की वजह से बहुत से देशभर लॉक डाउन कर दिया गया है। इस लड़ाई में जीतने के लिए बड़ी संख्या में लोग और तमाम संगठन आगे आ रहे हैं...

नई दिल्ली: कोरोना महामारी बढ़ते मामलों की वजह से बहुत से देशभर लॉक डाउन कर दिया गया है। इस लड़ाई में जीतने के लिए बड़ी संख्या में लोग और तमाम संगठन आगे आ रहे हैं। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय ने घातक वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद देने का फैसला किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष में एक दिन के वेतन का योगदान करने का निर्णय लिया है। 

डीयू के वाइस चांसलर योगेश त्यागी ने स्वैच्छिक योगदान के लिए टीचिंग और नो-टीचिंग स्टाफ को इसके लिए एक मेल लिखा है। उन्होंने लिखा, " कोरोना वायरस के कारण उभरती स्थिति का मुकाबला करने और साथी नागरिकों की मदद करने के लिए वित्तीय संसाधनों की आवश्यकता होगी, जिन्हें इस समय सबसे अधिक आवश्यकता है इसलिए, मैं अपने सहयोगियों से अपील करता हूं कि वे प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष के एक दिन के वेतन में योगदान दें"।  

गौरतलब है कि इससे पहले जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, सीबीएसई  अन्य संस्थानों ने पीएम केअर्स फंड में एक दिन की सैलरी देने का फैसला लिया है।  कोरोना के संक्रमण से लड़ाई के लिए देश में पीएम मोदी ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा कर रखी है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!