सीबीएसई और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है । इस बार जारी डेटशीट...
नई दिल्ली : सीबीएसई और उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है । इस बार जारी डेटशीट के अनुसार 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षाएं जल्द शुरु हो जाएगी। बोर्ड एग्जाम की तैयारी के साथ साथ स्टूडेंट्स को जेईई के एग्जाम की तैयारी भी करनी है। वैसे सीबीईएसई की ओर से जल्द एग्जाम करवाएं जाने का कारण 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों को बताया जा रहा है। क्योंकि 2014 में जब लोकसभा चुनावों का आयोजन किया गया था, तो परीक्षाएं जल्द ही करवा ली गई थीं। वहीं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जल्द परीक्षाएं लिए जाने का कारण कुंभ मेले को बताया जा रहा है। बात कुछ भी हो, लेकिन इस बार स्टूडेंट्स के पास एग्जाम की तैयारी के लिए कम समय मिलेगा और ऐसे में अच्छे अंक हासिल करने के लिए आपको अभी से तैयारी शुरु कर देनी चाहिए।आइए जानते है कुछ टिप्स के बारे में जो तैयारी करने में आपकी मदद करेंगे
क्लासिफिकेशन
परीक्षा में अभी थोड़ा वक्त है और इसलिए आप सेलेबस के हिसाब से अपनी तैयारी कर सकते हैं। इसके लिए टॉपिक्स के अनुसार अपने सेलेबस को विभाजित कर लें। उसके बाद जिन टॉपिक्स में आपको ज्यादा दिक्कत लगती है, उनकी तैयारी करें और उनकी विस्तार से पढ़ाई करें।

नोट्स बनाना शुरू करें
अभी आप विस्तार किसी भी टॉपिक की पढ़ाई कर सकते हैं, इसलिए टॉपिक की पढ़ाई करें और नोट्स बनाना शुरू कर दें।इससे आप परीक्षा के बाद जब रिविजन करेंगे तो आपको नोट्स का सहारा मिलेगा।
टाइम मैनेज करें
किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने का पहला नियम टाइम मैनेजमेंट होता है। आप अच्छे नंबर पाने के लिए टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दें। हर विषय को समय के अनुसार बांट लें। जिस विषय में आपकी पकड़ कमजोर है, उसे ज्यादा से ज्यादा समय दें। जो टॉपिक हमें आते हैं, उनको हम अक्सर दोहराने के लिए पूरा समय नहीं देते। ये गलती न करें, बल्कि विषय के लिए बराबर का समय निश्चित करें।

सैंपल पेपर सॉल्व करें
जब भी किसी सब्जेक्ट की पढ़ाई करें तो खुद को जांचने के लिए मॉडल पेपर, सैंपल पेपर आदि हल करते रहें।इससे आपको पता चलता रहेगा कि आपको कितना याद हो रहा है और आपकी कितनी तैयारी हो चुकी है।
टाले नहीं
अगर आपको लगता है कि परीक्षा में अभी टाइम है और आप पढ़ाई शुरू करने की सोच रहे हैं, तो ऐसा ना करें। पढ़ाई में अभी से जुट जाएं और नियमित पढ़ाई करना शुरू कर दें।
Yearender 2018: पढ़ेें शिक्षा क्षेत्र में क्या क्या हुए बड़े बदलाव, कैसे सवरेगा देश का...
NEXT STORY