12वीं की परीक्षा के बाद छात्र इस स्ट्रीम में बनाएं करियर, अवश्य मिलेगी जॉब ऑफर

Edited By Riya bawa,Updated: 11 Apr, 2020 12:42 PM

courses after 12th arts stream diploma ug professional courses career

कोरोना वायरस के कारण छात्र घर पर ही कैद हो गए है, ऐसे में यदि आप 12 वीं कक्षा के छात्र हैं और बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो अक्सर आपके दिमाग में यह सवाल आता ...

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कारण छात्र घर पर ही कैद हो गए है, ऐसे में यदि आप 12 वीं कक्षा के छात्र हैं और बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो अक्सर आपके दिमाग में यह सवाल आता होगा या फिर आपके जानने वाले, माता पिता या रिश्तेदार आपसे अवश्य पूछते होंगे कि 12 वीं के बाद क्या करना है? करियर चुनने में अब छात्रों के पास बहुत सारा समय है। 

Career Options After 12th Grade, PUNJAB KESARI

 

अगर आपने आर्ट स्ट्रीम से बारहवीं की परीक्षा पास कर ली है और आगे इसी स्ट्रीम में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको इस स्ट्रीम के बारे में बहुत सारे विषय हैं, आइए जानते है -आर्ट स्ट्रीम के बारे में

Courses after 12 class punjab kesari

1. बैचलर डिग्री कोर्स
बैचलर ऑफ आर्ट्स- बीए सबसे लोकप्रिय ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स है जिसे हाई स्कूल की पढ़ाई के बाद करते हैं. इसके अंतर्गत विभिन्न विषय हैं जिसे छात्र अपने करियर के अनुसार चुन सकते हैं और उस विषय में आगे बढ़ सकते हैं। आम तौर पर, कोर्स के पहले वर्ष के दौरान, छात्रों को तीन प्रमुख विषयों को चुनना होता है और अंतिम वर्ष के दौरान, ऑनर्स के लिए एक मूल विषय चुनना होता है। आर्ट्स स्ट्रीम में ये लोकप्रिय विषय बैचलर डिग्री कोर्स में शामिल हैं। 

courses after 12 class punjab kesari

इतिहास
भूगोल
राजनीति विज्ञान
लोक प्रशासन
अंग्रेजी साहित्य
अर्थशास्त्र
टेक्नीकल कोर्सेज
बीसीए - बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन.
बी.आर्क - बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर.

2. मैनेजमेंट कोर्सेज
अगर आर्टस के बच्चे मैनेजमेंट कोर्सेज में भविष्य बनाना चाहते हैं तो 12 वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद कई मैनेजमेंट कोर्सेज उपलब्ध हैं. इनमें ग्रेजुएशन डिग्री लेवल के कोर्सेज, एकीकृत पांच साल के कोर्सेज और यहां तक ​​कि शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेशन प्रोग्राम्स भी शामिल हैं. हालांकि, उनमें से सबसे लोकप्रिय हैं :

courses after 12 class punjab kesari

बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन)
बीएमएस (बैचलर ऑफ बिजनेस स्टडीज)
एकीकृत बीबीए + एमबीए प्रोग्राम (5 साल की अवधि)
बीएचएम (बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट)
रीटेल मैनेजमेंट (डिप्लोमा)

3 .फैशन डिजाइन/डिजाइन कोर्सेज
डिजाइनिंग आर्ट्स छात्रों के लिए एक बड़ा करियर डोमेन है, खासकर उन छात्रों के लिए जो विजुअल आर्ट्स में विशेषज्ञ हैं. आर्ट्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए डिजाइन स्ट्रीम में कई ग्रेजुएशन लेवल के कोर्सेज उपलब्ध हैं.ये कोर्स इन तरह के हैं.

courses after 12 class, punjab kesari

बैचलर ऑफ टेक्सटाइल डिज़ाइन
बैचलर ऑफ डिज़ाइन (एक्सेसरी)
बैचलर ऑफ फैशन कम्युनिकेशन
बैचलर ऑफ इंटीरियर डिजाइनिंग
बैचलर ऑफ प्रोडक्ट डिज़ाइन
फर्नीचर और इंटीरियर डिजाइन कोर्सेज
बैचलर ऑफ डिजाइन (लेदर)
बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी
परफॉर्मिंग आर्ट्स कोर्सेज

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!