CTET 2019: 14 लाख परीक्षार्थियों ने दी सीटेट परीक्षा, ये हो सकती है कट ऑफ

Edited By Riya bawa,Updated: 08 Jul, 2019 11:18 AM

ctet 2019 14 lakh test takers given the seat examination

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने रविवार...

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने रविवार को देशभर के 104 शहरों में सफलतापूर्वक केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का आयोजन किया जिसमें तकरीबन 14 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बोर्ड की अध्यक्ष अनीता करवाल और सचिव अनुराग त्रिपाठी को सीटेट के 12वें सस्करण के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। 

PunjabKesari

सीटेट परीक्षा के पहले पश्न पत्र (पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक) में 8 लाख 17 हजार 894 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 540649 अभ्यर्थियों ने विभिन्न केंद्रों पर पहुंचकर परीक्षा दी। सीटेट पेपर-2 (छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक) के लिए बोर्ड को 4 लाख 27 हजार 897 अभ्यर्थियों के पंजीकरण प्राप्त हुए थे। जिनमें 2 लाख 74 हजार 438 अभ्यर्थियों ने रविवार को परीक्षा दी है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के पहले और दूसरे दोनों पेपरों के लिए कुल 8 लाख 38 हजार 383 अभ्यर्थियों ने नामांकन कराया था। जिसमें 5 लाख 84 हजार 927 अभ्यर्थियों ने दोनों पेपरों की परीक्षा दी है। 

सीबीएसई बोर्ड ने रविवार को बताया कि बोर्ड ने परीक्षा को बाधारहित सम्पन्न करने के लिए 114 सिटी क्वार्डीनेटर, 2942 केंद्र व्यवस्थापक, 4308 प्रेक्षक एवं बोर्ड के 825 अधिकारी व कर्मचारी तैनात किये थे। 

ये हो सकती है कट ऑफ
बता दें सीटेट परीक्षा पास उम्मीदवार 7 वर्षों तक सीटेट स्कोर पर प्राइमरी और जूनियर स्तर के अध्यापकों की भर्ती के लिए आवेदन कर सकता है। सीटेट परीक्षा में क्वालीफाई करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 150 में 90 नंबर यानि 60 फीसद अंक हासिल करने होंगे। वहीं ओबीसी-एससी-एसटी के लिए 55 फीसदी अंक अनिवार्य किए गए हैं। इसके अलावा सीबीएसई द्वारा जारी कटऑफ पर निर्भर करेगा कि कितने अंकों में आप क्वालीफाई कहलाएंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!