CTET 2020: कभी भी जारी हो सकता है परीक्षा का एडमिट कार्ड, यूं कर पाएंगे डाउनलोड

Edited By Riya bawa,Updated: 24 Jun, 2020 09:54 AM

ctet admit card 2020 likely to be released soon by cbse

सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट, सीटेट का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट ...

नई दिल्ली: सेंट्रल टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट, सीटेट का एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जा सकता है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड चेक कर सकते है। ऑफिशियल नोटिफिकेशऩ के मुताबिक सीटेट का ए़डमिट कार्ड जून के तीसरे सप्ताह में रिलीज होना है।

CTET 2020

सीबीएसई 5 जुलाई को सीटेट की परीक्षा करवाने वाली है। परीक्षा सुबह व दोपहर की शिफ्ट में होगी। यह परीक्षा देश के 110 शहरों में आयोजित होगी। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करनी होगी। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए परीक्षा केंद्रों में कुछ बदलाव और मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन करने के दिशा निर्देश भी जल्द जारी किए जा सकते हैं। 

बता दें कि सीटीईटी 2020 के लिए 30 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पिछले साल दिसंबर में हुई परीक्षा की तुलना में यह ज्यादा है। दिसंबर में हुई परीक्षा के लिए 28.32 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

क्या है ये परीक्षा 
जो सीटीईटी पास करते हैं, वे शिक्षक के रूप में नौकरी पाने के लिए योग्य माने जाते हैं। पेपर 1 की परीक्षा देने वाले कक्षा 1 से 5 में पढ़ाने के पात्र होंगे, जबकि पेपर 2 क्लियर करने वाले कक्षा 6 से 8 तक में पढ़ा सकते हैं। 

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!