दिल्ली हाईकोर्ट में भर्ती,लाखों में है सैलरी

Edited By Sonia Goswami,Updated: 08 Dec, 2018 09:50 AM

delhi hc recruits lakhs in salary

दिल्ली हाईकोर्ट ने जूडिशियल सर्विस के तहत 50 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 है।

नई दिल्लीः दिल्ली हाईकोर्ट ने जूडिशियल सर्विस के तहत 50 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसंबर 2018 है। 

जूडिशियल सर्विस, कुल पद : 50 (अनारक्षित 40)

योग्यता : 
-भारत में विधि द्वारा स्थापित अधिवक्ता अधिनियम 1961 के प्रारूप में मान्य किसी विश्वविद्यालय से विधि स्नातक (व्यावसायिक)/ एलएलबी  प्रोफेशनल) की उपाधि होनी चाहिए।
-एलएलबी के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे या परीक्षा में शामिल छात्र भी आवेदन कर सकते हैं लेकिन उन्हें मुख्य परीक्षा के समय पास होने का प्रमाण पत्र देना होगा।

वेतनमान : 56100-177500 रुपए। सातवें वेतनमान के अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार।

 

चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन तीन स्तरीय परीक्षा के जरिये किया जाएगा।
-इसमें प्रारंभिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और इंटरव्यू भी शामिल है।
-पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा (बहुविकल्पीय) होगी।
-दूसरे चरण में लिखित परीक्षा (विवरणात्मक) होगी।
-प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही मुख्य परीक्षा में प्रवेश दिया जाएगा।
-प्रारंभिक परीक्षा केवल स्क्रिनिंग के लिए होगी और इसके अंक मेधा सूची में नहीं जोड़े जाएंगे।
-प्रारंभिक परीक्षा में गलत उत्तर के लिए 25 फीसदी अंक काट लिए जाएंगे।
-लिखित परीक्षा (विवरणात्मक) में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

PunjabKesari

उम्र सीमा : अधिकतम 32 वर्ष।
-ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
-एससी एवं एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
-उम्र सीमा की गणना 01 जनवरी 2019 के आधार पर की जाएगी।

आवेदन शुल्क :
-1000 रुपए सामान्य एवं ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए।
-200 रुपए एससी,एसटी एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए।
-शुल्क का भुगतान ऑनलाइन डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं।

PunjabKesari

आवेदन प्रक्रिया :
सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट www.delhihighcourt.nic.in पर लॉग-इन करे।
-इसके बाद होम पर बाईं चरफ पब्लिक नोटिस कॉलम के तहत जॉब ओपनिंग पर क्लिक करें।
-इसके बाद एक अलग पेज खुल जाएगा जहां जॉब टाइटल कॉलम में एडवर्टाइजमेंट ऑफ दिल्ली जूडिशियल सर्विस एग्जामिनेशन के सामने पीडीएफ आइकॉन पर क्लिक करें।
-ऐसे करने पर पद से जुड़ा विज्ञापन खुल जाएगा।
-विज्ञापन में अपनी योग्यता जांचने के जॉब टाइटल के कॉलम में नीचे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर दिल्ली जूडिशियल सर्विस एग्जामिनेशन के सामने पीडीएफ आइकॉन पर क्लिक करें।
-इसके बाद एक अलग पेज खुल जाएगा जहां दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।
-यहां क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा।
-यहां फ्रेस कंडिडेट क्लिक हीयर टू क्रिएट लॉग-इन का लिंक बना हुआ है जिसपर क्लिक करना है।
-इसके बाद मांगी गई जानकारियों को भरते हुए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है।
-ऑनलाइन आवेदन में ही शुल्क भुगतान का विकल्प है।
-अंतिम रूप से भरे गए आवेदन का प्रिंट लेकर अपने पास रख लें।

महत्वपूर्ण तारीख :
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 22 दिसंबर 2018
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि : 10 फरवरी 2019

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!