फोन इंटरव्‍यू के दौरान न करें ये मिस्टेक , वर्ना चली जाएगी नौकरी

Edited By bharti,Updated: 20 Jun, 2018 01:30 PM

do not do this during the phone interview

आज के समय में टैक्नोलॉजी के आने से हर काम आसान हो गया है। बढ़ते इस कंपीटिशन के दौर में कई बार हायरिंग मैनेजर फोन...

नई दिल्ली : आज के समय में टैक्नोलॉजी के आने से हर काम आसान हो गया है। बढ़ते इस कंपीटिशन के दौर में कई बार हायरिंग मैनेजर फोन पर ही इंटरव्यू ले लेता है। टेलीफोनिक इंटरव्यू के महत्व को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता ।हालांकि यह पर्सनल इंटरव्‍यू से थोड़ा कम औपचारिक है लेकिन इसकी गंभीरता भी उतनी ही महत्‍वपूर्ण है। आमतौर पर एम्‍प्‍लॉयर से फोन इंटरव्‍यू ही आपका पहला इंटरेक्‍शन होता है इसलिए फर्स्‍ट इम्‍प्रेशन जरूरी है। एेसे में अगर आप भी फोन इंटरव्यू की तैयारी कर रहे है तो इन गलतियों से बचना चाहिए 

म‍ल्‍टीटास्‍किंग में व्‍यस्‍त 
फोन पर हायरिंग मैनेजर से बात करते समय खाना ,पीना, इंटरनेट पर खेलना या टीवी देखना अवॉइड करें। किसी भी तरह की म‍ल्‍टीटास्किंग उन्‍हें यह महसूस करना सकती है कि आप रूचि नहीं ले रहे हैं या आपका ध्‍यान नहीं है। अगर ऐसा करेंगे तो आप उनके सवालों के अच्‍छे जवाब नहीं दे पाएंगे। ध्‍यान भटकाने वाली सभी चीजों से दूर हो जाएं और फोन इंटरव्‍यू के दौरान एक शांत कमरे में बैठे जहां कोई आवाज न हों।

कम्‍यूनिकेशन स्किल्‍स में गड़बड़
पर्सनल इंटरव्‍यू की तरह आपको सवालों के जवाब के लिए तैयारी करने की आवश्‍यकता है। अपने जवाबों को छोटा और इंफॉर्मेटिव रखिए। याद रखें कि इंटर्व्‍यूअर आपके चेहरे के भाव नहीं देख सकता। आपको आपके संवाद में उत्‍साह दिखाना होगा और आपकी आवाज में पैशन झलकना चाहिए।

रिसर्च न करना
जहां तक हो सके फोन पर तभी इंटरव्‍यू करें जब आप पूरी तरह से तैयार हों। यह पता रखें कि आपका इंटरव्‍यू कौन ले रहा है और वह क्‍या पूछ सकते हैं। अपनी जॉब डिटेल्‍स पूरा रखें और इसके साथ में आप उस जॉब के लिए किस तरह योग्‍य हैं। कंपनी के बारे में अधिक जानकारी रखें जिसमें उनसे संबंधित ताजा खबरें, प्रेस रिलीज, सोशल नेटवर्किंग अपडेट्स आदि शामिल हैं। हो सकें तो नोट्स बना कर रख लें ताकि जब आप फोन इंटरव्‍यू दे रहे हों तब आप उससे रेफरेंस ले सकें।

अपने डॉक्‍यूमेंट्स साथ न होना
आपके पास केवल ऑर्गनाइजेशन की डिटेल्‍स ही नहीं, अपने डॉक्‍यूमेंट्स भी सामने होने चाहिए जिसमें आपका रिज्‍यूूम, कवर लेटर और अन्‍य डॉक्‍यूमेंट शामिल है। कुछ हायरिंग मैनेजर आपसे आपके किसी विशेष उपलब्धि के बारे में पूछ सकते हैं या आपके किस पास्‍ट एक्‍सपीरिेयेंस से संबंधित सवाल कर सकते हैं। इसलिए आपके पास अगर डॉक्‍यूमेंट्स सामने होंगे तो अाप सटिक जानकारी बेहतर तरीके से पेश कर पाएंगे।

फॉलो-अप न करना
आपको फॉलो-अप करना जरूरी है। आपको फोन इंटरव्‍यू हो जाने के बाद एक थैंक यू ई-मेल जरूर भेजना चाहिए। आपके ई-मेल में इस सुनहरे अवसर के लिए उन्‍हें धन्‍यवाद देना चाहिए और उनसे मिलने की इच्‍छा जाहिर करनी चाहिए। अगर आप इस टिप का ध्‍यान रखेंगे तो फेस-टू-फेस इंटरव्‍यू के चांसेस बढ़ेंगे ।

पहले सुनें
पहले कंपनी के मैनेजर को सुनें की वो क्या चाहते हैं उसे एक पेपर पर नोट करें। फिर उनके जरूरत के हिसाब से अपने जवाब दें।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!