DU Admissions 2020: UG -PG रजिस्ट्रेशन के लिए साइट एक्टिव, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

Edited By Riya bawa,Updated: 21 Jun, 2020 10:39 AM

du admission 2020 registration open check details here

दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और एमफिल/पीएचडी कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है..

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और एमफिल/पीएचडी कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बता दें कि रजिस्ट्रेशन 4 जुलाई तक चलेगा। डीयू की प्रवेश परीक्षा आधारित दाखिले की प्रवेश परीक्षा राजधानी के 20 प्रमुख शहरों में होगी। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कराई जाएगी।

DU Admissions 2020

एडमिशन के डीन शोभा बगई ने कहा कि पूरी प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन होगी हालांकि पहले दिन ही, पोर्टल के लाइव होने के तुरंत बाद वेबसाइट क्रैश होने की खबरें आईं थी। डीयू ने इस साल लगभग 70 हजार सीटों के लिए स्नातक में आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। ज्ञात हो कि यूजीसी के निर्देश के बाद डीयू में पिछले साल के मुकाबले 15 फीसद सीटें अधिक बढ़ रही हैं। 

डीयू ने स्पष्ट किया है कि दाखिला के लिए आवेदन करते समय छात्रों को इंफार्मेशन बुलेटिन काफी ध्यान से पढ़ना होगा। उसके बाद ही छात्र आवेदन करें। हर वर्ष की तरह इस बार भी छात्र को आवेदन के समय कोर्स और कॉलेज का चयन नहीं करना होगा। डीयू के लिए 19543 यूजी, 5889 पीजी और 457 पीएचडी रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

आवेदन शुल्क
स्नातक में मेरिट बेस्ड कोर्स के लिए सामान्य व ओबीसी का आवेदन शुल्क- 250 रुपए 
स्नातक में मेरिट बेस्ड कोर्स के लिए एससी,एसटी,पीडब्ल्यूडी व ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क-100
स्पोर्ट्स या ईसीए दाखिला के लिए सामान्य फीस से अतिरिक्त 100 रुपए फीस देनी होगी। 
प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्स में आवेदन के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 750 रुपए  
प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्स में आवेदन के लिए एससी,एसटी, पीडब्ल्यूडी तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 300 रुपए  

एेसे करें अावेदन 
रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी डीयू की वेबसाइट du.ac.in पर अपलोड कर दी गई है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!