DU admissions 2019: सेंट स्टीफंस की पहली कटऑफ जारी, जानिए पूरी डिटेल

Edited By Riya bawa,Updated: 25 Jun, 2019 10:32 AM

du admissions 2019 st stephen s first cutoff release know full details

दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन ...

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन का दौर बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से सेंट स्टीफंस कॉलेज ने सोमवार को यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए पहली कटऑफ निकाली है। कटऑफ में बीए अंग्रेजी आनर्स की कटऑफ इस साल इको ऑनर्स के बराबर पहुंच गई है। इस साल दोनों कोर्स में सामान्य वर्ग के स्टूडेंस के एडमिशन के लिए 98.75%  कट ऑफ गई है। 

PunjabKesari

क्रिश्चयन माइनॉरिटी कॉलेज ने अपनी पहली कटऑफ लिस्ट बीते दिन यानि सोमवार को जारी की। कॉलेज के 10 यूजी कोर्स की 400 सीटों के लिए 19862 ऐप्लिकेशन मिली थी। इसमें 59.2% लड़कियों और बाकी लड़के थे। ह्यूमैनिटीज के लिए 13089 और साइंस के प्रोग्राम के लिए 6773 स्टूडेंट्स ने अप्लाई किया है। इंग्लिश के लिए 3505 और इको के लिए 3418, मैथ्स के लिए 2231 और 682 स्पोर्ट्स कोटे के लिए ऐप्लिकेशन मिली थी। 

गौरतलब है कि पिछले साल बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स की कटऑफ 98.75 फीसद ही थी जो कि इस साल भी इतनी ही है, जबकि बीए ऑनर्स अंग्रेजी की कटऑफ में 0.25 फीसद का इजाफा हुआ है,ये भी इस साल 98.75 फीसद पहुंच गई है। 

ऐसे करें चेक
उम्मीदवार इस वेबसाइट के https://www.ststephens.edu/detailed-cut-off-2019/ जरिये  26 जून के बाद साक्षात्कार के लिए प्रवेश पत्र सेंट स्टीफंस की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!