DU Admissions 2020: स्नातक प्रवेश के लिए पोर्टल शुरू, छात्रों की मदद के लिए हेल्पलाइन भी जारी

Edited By Riya bawa,Updated: 09 Jun, 2020 09:27 AM

du admissions 2020 portal for undergraduate admissions started helpline also

दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से 2021 के आगामी बैच के लिए स्नातक प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट शुरू कर दी है। जो स्टूडेंट्स ने इस विश्वविद्यालय में दाखिला लेना चाहते है...

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से 2021 के आगामी बैच के लिए स्नातक प्रवेश के लिए आधिकारिक वेबसाइट शुरू कर दी है। जो स्टूडेंट्स ने इस
विश्वविद्यालय  में दाखिला लेना चाहते है वह डीयू की वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। यूनिवर्सिटी ने छात्रों के प्रवेश-संबंधी प्रश्नों को हल करने के लिए कई ईमेल पते और फोन नंबर जारी किए हैं। 

ये है नया अपडेट 
बता दें कि ये पोर्टल 31 जुलाई से 9 अगस्त तक परीक्षा परिणामों के बाद 12 वीं के लिए मार्क्स को फिर से अपडेट करेगा। इसके बाद नए शेड्यूल के अनुसार डीयू पहली कट ऑफ 11 अगस्त को जारी कर सकता है। बता दें कि डीयू में यूजी दाख‍िले मेरिट के आधार पर होते हैं। 

DU ADMISSIONS

हेल्पलाइन नंबर 
मेरिट-आधारित स्नातक प्रवेश के लिए हेल्पलाइन नंबर हैं - 9650232137, 9582756236, 7290806670
प्रवेश-आधारित यूजी प्रवेश के लिए छात्र 9149002539 और 9953636922 पर संपर्क कर सकते हैं.
स्नातकोत्तर, एमफिल और पीएचडी प्रवेश संबंधित सवालों के लिए 9654450932 पर कॉल करें

बता दें कि ये हेल्पलाइन सुबह 10 से शाम 5 बजे तक सक्रिय रहेंगी. इसके अलावा छात्र ईमेल के माध्यम से भी अपने सवाल पूछ सकते हैं। अंडरग्रेजुएट एडमिशन के लिए छात्र undergraduate2020@admission.du.ac.in और स्नातकोत्तर एडमिशन के लिए pg2020@admission.du.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!