REET Exam Updates: कोविड-19 के चलते लटकी 31 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया, जानें कब होगी परीक्षा

Edited By rajesh kumar,Updated: 28 May, 2021 03:56 PM

due to covid 19 the recruitment process of teachers hangs

कोविड-19 के चलते राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए राज्य में 31 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू नही हो पाई है। महामारी के चलते रीट परीक्षा का आयोजन समय से नहीं हो पा रहा है। रीट 2021 परीक्षा का आयोजन 20 जून 2021 को किया जाना था जिसे अब...

एजुकेशन डेस्क: कोविड-19 के चलते राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए राज्य में 31 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू नही हो पाई है। महामारी के चलते रीट परीक्षा का आयोजन समय से नहीं हो पा रहा है। रीट 2021 परीक्षा का आयोजन 20 जून 2021 को किया जाना था जिसे अब टाल दिया गया है। परीक्षा कब होगी इसके लिए अभी नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री ने कहा था कि हालातों पर समीक्षा करने के बाद ही परीक्षा के लिए नई तारीख का निर्णय लिया जाएगा।

दो बार स्थगित हो चुकी है परीक्षा
बता दें कि पहले यह परीक्षा 25 अप्रैल 2021 को होनी थी, जिसे स्थगित कर 20 जून 2021 की गई थी। वहीं, कोविड के बढ़ते संक्रमण के चलते एग्जाम को फिर से टाल दिया गया है। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो शिक्षा मंत्री ने बीते दिनों में कहा था कि कोरोना के कारण 20 जून को प्रस्तावित रीट परीक्षा का आयोजन संभव नहीं है। 

16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने किया आवेदन
इस बार रीट 2021 परीक्षा के लिए 16 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद लेवल-1 की परीक्षा के लिए भी अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2021 तय की गई थी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!