UPTET Exam 2018: परीक्षा केंद्र निर्धारण ने उड़ा दी नींद, 17 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

Edited By Sonia Goswami,Updated: 09 Nov, 2018 09:21 AM

education alert

8 नवंबर को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) ने अभ्यर्थियों की नींद उड़ा दी है। जिन अभ्यर्थियों ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, उनके लिए परीक्षा में सम्मिलित होना किसी चुनौती से कम नहीं है।

लखनऊः 8 नवंबर को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) ने अभ्यर्थियों की नींद उड़ा दी है। जिन अभ्यर्थियों ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, उनके लिए परीक्षा में सम्मिलित होना किसी चुनौती से कम नहीं है।

PunjabKesari

परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज की ओर से एनआईसी को जिलेवार आवेदकों और केंद्रों की जो सूचना उपलब्ध कराई गई थी, उसके आधार पर अभ्यर्थियों का सेंटर एलॉटमेंट हुआ है। इस बार बीएड अभ्यर्थियों से प्राइमरी में भी आवेदन लेने के कारण समस्या बड़ी है।

PunjabKesari

टीईटी के लिए 1827851 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से 44135 के फार्म निरस्त हो गए। इस प्रकार 1783716 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया है। इनमें से प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1170786 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 612930 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 2070 जबकि उच्च प्राथमिक के 1051 केंद्र बनाये गये हैं। सेंटर कम होने के कारण अभ्यर्थियों को एडजस्ट करने में दूसरे स्कूल भेजा गया है।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!