TET परीक्षा में रखें इन बातों का ध्यान,छोटी सी गलती कर देगी बाहर

Edited By Sonia Goswami,Updated: 11 Nov, 2018 11:58 AM

education alert

18 नवंबर को होने जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में एक छोटी सी गलती आपको आउट कर सकती है। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार की ओर से इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

लखनऊः 18 नवंबर को होने जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) में एक छोटी सी गलती आपको आउट कर सकती है। बेसिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. प्रभात कुमार की ओर से इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाना न भूलें।

PunjabKesari

परीक्षा कक्ष में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ ऑनलाइन आवेदन में अंकित पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईकार्ड) की मूल प्रति तथा प्रशिक्षण योग्यता के प्रमाणपत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर की निर्गत अंकपत्र की मूल प्रति या संबंधित प्रशिक्षण संस्था के रजिस्ट्रार/सक्षम अधिकारी से इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र की प्रमाणित प्रति अनिवार्य रूप से दिखानी होगी।

PunjabKesari

इसके बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों को अपनी आवंटित सीट पर बैठना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी अपने कमरे या सीट को बदलता है तो उसका अभ्यर्थन रद्द कर दिया जाएगा। यदि कोई अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने के बाद आता है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलेगी। 

PunjabKesari

अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश पत्र और काले बॉल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर, डॉकुपेन, स्लाइड रूलर, लॉग टेबल, कैलकुलेर की सुविधा वाली घड़ी, मुद्रित अथवा लिखित सामग्री, कागज के टुकड़े, मोबाइल फोन, पेजन या किसी अन्य प्रकार के उपकरण लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

 

यदि किसी अभ्यर्थी के पास इनमें से कोई भी सामान पाया जाता है तो उसकी उम्मीदवारी को अनुचित तरीके के रूप में माना जाएगा और वह सामग्री जब्त करते हुए उसकी परीक्षा रद्द करते हुए एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!