राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज यहां कहा कि पिछले भाजपा शासन में किये गये शिक्षा के भगवाकरण की समीक्षा कर उसे सुधारने का प्रयास किया जाएगा।
सीकर: राजस्थान के शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज यहां कहा कि पिछले भाजपा शासन में किये गये शिक्षा के भगवाकरण की समीक्षा कर उसे सुधारने का प्रयास किया जाएगा।
मंत्री बनने के बाद पहली बार यहां आए डोटासरा ने मीडिया को बताया कि पिछली भाजपा सरकार ने शिक्षा का भगवाकरण किया था तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की विचारधारा थोपी गई थी और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से वंचित किया गया। उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए इन मुद्दों को काफी उठाया गया तथा अब इन पर अमल करने की जरूरत है। शिक्षा का अधिकार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की यह पहली पाथमिकता है कि सब बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिले।
3 years: भारत में 20 हजार विदेशी छात्रों के दाखिले का लक्ष्य
NEXT STORY