फिटनेस में है इंट्रेस्ट तो आपके लिए है ये पार्ट टाइम जॉब

Edited By ,Updated: 08 May, 2017 01:28 PM

fitness is interesting for you this part time job

अगर आप  भी  फिटनेस में इंट्रेस्ट है तो आप पार्ट टाइम जॉब करके इससे पैसा भी कमा ...

नई दिल्ली : अगर आप  भी  फिटनेस में इंट्रेस्ट है तो आप पार्ट टाइम जॉब करके इससे पैसा भी कमा सकते हैं। आज कल जिम, फिटनेस सेंटर, स्पा सेंटर, टूरिस्ट रिसोर्ट जैसी कई जगहों पर फिटनेस एक्सपर्ट की मांग है जहां 3 से 4 घंटे का समय देना होता है।

 क्या है जरूरी?
 फिटनेस में इंट्रेस्ट होना चाहिए।
 फिटनेस का कम से कम प्रैक्टिकल नॉलेज हो।
 सर्टिफिकेट कोर्स हो तो और भी बेहतर रहेगा।

कहां से कर सकते हैं शुरुआत?
किसी भी जिम में इंस्ट्रक्टर बनकर।
किसी अनुभवी इंस्ट्रक्टर के असिस्टेंट बनकर।
ऑनलाइन क्लासेस से भी फिटनेस की बारीकियां समझ सकते हैं। (www.fitnessblender.com , http://www.gymra.com जैसी वेबसाइट्स के जरिए ऑनलाइन फिटनेस फंडे सीख सकते हैं)

अवसर
जिम, होटल्स, हेल्थ क्लब्स, फिटनेस सेंटर, स्पा सेंटर, टूरिस्ट रिजॉर्ट, हाउसिंग सोसायटी, कॉर्पोरेट कंपनियों में। 
स्कूलों में भी फिटनेस एक्सपर्ट के लिए स्कोप। 
घरों में पर्सनल फिटनेस ट्रेनर।  
 
कितनी होगी कमाई? 
फिटनेस एक्सपर्ट रितेश लुंकड़ का कहना है कि कुछ सालों के अनुभव के बाद फिटनेस ट्रेनर पार्ट टाइम में 15 हजार रुपए तक की इनकम कर सकता है। अनुभव के बाद खुद का जिम व फिटनेस सेंटर शुरु करने का भी विकल्प होता है। 

स्किल्स इम्प्रूव करने के लिए हैं ये सर्टिफिकेट कोर्स
आपके पास फिटनेस का प्रैक्टिकल नॉलेज है और आप अपनी स्किल को और ज्यादा इम्प्रूव करना चाहते हैं तो इसमें सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी कर सकते हैं। कुछ स्किल्स तो घंटों की अवधि वाले कोर्सेस से भी इम्प्रूव की जा सकती हैं। 

एरोबिक इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग कोर्स
(कोर्स अवधि 60 घंटे) 
इनडोर साइक्लिंग इंस्ट्रक्टर
(कोर्स अवधि 10 घंटे। फीस 1200 से 1500 रुपए) 
फिटनेस डाइट एंड न्यूट्रीशियन
(कोर्स अवधि 25 घंटे। फीस 2500 से 3000 रुपए तक)
प्रायमरी एंड एडवांस्ड इंस्ट्रक्टर
(कोर्स अवधि 40 घंटे। फीस 4 से 5 हजार रुपए तक) 
-एडवांस्ड फिटनेस/ जिम इंस्ट्रक्टर
(कोर्स अवधि 125 घंटे। फीस 9 हजार रुपए तक) 

कहां से कर सकते हैं ये कोर्स?
 इन वेबसाइट्स पर जाकर कर सकते हैं Online कोर्स
 www.emglivefitness.com
 www.fitnessglo.com
 https://lp.dailyburn.com 
(इस तरह की कई अन्य वेबसाइट्स भी ऑनलाइन कोर्स प्रोवाइड करवाती हैं)

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!