डीयू एडमिशन में भी छाया फुटबॉल वर्ल्डकप का खुमार

Edited By pooja,Updated: 16 Jun, 2018 01:39 PM

football world cup due to du admission

रूस में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2018 की खुमारी दिल्ली विश्वविद्यालय के दाखिलों में भी खूब दिखाई दे रही है। भारत को क्रिकेट का देश माना जाता है, मगर दिल्ली विश्वविद्यालय

नई दिल्ली : रूस में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2018 की खुमारी दिल्ली विश्वविद्यालय के दाखिलों में भी खूब दिखाई दे रही है। भारत को क्रिकेट का देश माना जाता है, मगर दिल्ली विश्वविद्यालय की दाखिला प्रक्रिया में स्पोर्ट्स कैटेगरी में खेलवार आवेदन करने वालों का आंकड़ा देखे तो इसमें इसबार फुटबॉल सबसे ऊपर दिखाई दे रहा है। 

दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध लगभग 58 कॉलेज अपने यहां  स्नातक पाठ्यक्रमों में स्पोर्ट्स कोटे के तहत दाखिले करते हैं। इन 58 कॉलेजों में विभिन्न खेलों की अंदाजन 1700 सीटें है। डीयू में स्नातक पाठ्यक्रमों की दाखिला प्रक्रिया में स्पोर्ट्स कोटे से दाखिले के लिए इसबार फुटबॉल से सबसे ज्यादा आवेदन 1800 हुए है। इसके बाद बॉस्केटबॉल में 1500, एथलेटिक्स में 1500, वॉलीबॉल में 1200 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं देशभर में सबसे लोकप्रिय माने जाने वाले क्रिकेट में आवेदन की संख्या 1100 है।

देश में प्रो कबड्डी से देश में इस खेल से जुड़े खिलाडिय़ों की लोकप्रियता बढऩे और कई खिलाडिय़ों की नीलामी के दौरान प्राइस डेढ़ करोड़ तक जाने के बाद युवा इस खेल के प्रति आकर्षित होते दिखाई दे रह है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस बार डीयू में 750 आवेदन कबड्डी से आए हैं। इसके बाद 650 आवेदन बैडमिंटन में प्राप्त हुए है, जबकि योगा से 360, स्वीमिंग में 240, शूटिंग में 225, तिरंदाजी में 90 और डाइविंग में सबसे कम 4 आवेदन हुए हैं।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!