साऊथ सैंट्रल रेलवे में पाएं नौकरी,ये हैं प्रोसेस

Edited By Sonia Goswami,Updated: 22 Jun, 2018 08:52 AM

get jobs in south central railway these are the process

दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद ने विभिन्न इकाइयों में अप्रेंटिस के 4,103 पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन करने की अधिसूचना जारी की है।

नई दिल्लीः दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद ने विभिन्न इकाइयों में अप्रेंटिस के 4,103 पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन करने की अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वैबसाइट www.scr.indianrailways.gov.in के माध्यम से 17 जुलाई को या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इस विज्ञप्ति की पूर्ण जानकारी के लिए क्लिक करें-

PunjabKesari

साऊथ सैंट्रल रेलवे
बेवसाइट: www.scr.indianrailways.gov.in
कुल पद: 4,103
पद का विवरण: अप्रेंटिस
विभागः कारपेंटर,  मशीनिस्ट इत्यादि।
एसी मैकेनिक: 249
बढ़ई: 16
डीजल मैकेनिक: 640
विद्युत / इलेक्ट्रॉनिक्स: 18
इलेक्ट्रीशियन: 871
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक: 102
फिटर: 1460
मशीन: 74
एमएमडब्लयू: 24
एमएमटीएम: 12
पेंटर: 40
वेल्डर: 597


शैक्षणिक योग्यता: मान्यताप्राप्त संस्थान से 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण व संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा।
आयु सीमा:  अधिकतम 24 वर्ष
आवेदन शुल्क:  उम्मीदवार 500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट संस्थान के द्वारा दिये गये पक्ष में बनवाएं (एससी / एसटी/ शारीरिक रूप से अक्षम / महिला वर्ग के लिए निःशुल्क)
आवेदन प्रक्रिया: ऑफलाइन

पत्राचार का पताः द डिप्टी चीफ पर्सनल ऑफिसर / ए एंड आर / एससीआर, आरआरसी, प्रथम तल, सी-ब्लॉक, रेल निलयम, सिकंदराबाद- 500025
अंतिम तिथिः 17 जुलाई, 2018
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों को कक्षा 10 या आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर चुना जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!