एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए अच्छी खबर, मुफ्त में मिलगी एजुकेशन

Edited By bharti,Updated: 07 Jan, 2019 03:23 PM

good news for acid attack survivors education available for free

एसिड अटैक सर्वाइवर्स को नई दिशा देने के लिए इग्नू ने एक नई पहल की है। इंदिरा गांधी ओपन...

नई दिल्ली : एसिड अटैक सर्वाइवर्स को नई दिशा देने के लिए इग्नू ने एक नई पहल की है। इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने Sheroes Café लखनऊ में काम करने वाली 10  सर्वाइवर्स की पढ़ाई की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की है। अब इन सभी को फ्री में इग्नू शिक्षा देगा।असिस्टेंट रीजनल डायरेक्टर कीर्ति विक्रम सिंह ने बताया- यूनिवर्सिटी उन्हें 'फूड एंड न्यूट्रिशन प्रोग्राम' में 6 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन देगी। इग्नू का उद्देश्य वंचित तबके के लोगों को शिक्षा प्रदान करना है ताकि उन्हें आगे वह सभी अपने पैरों पर खड़े हो सके। 
PunjabKesari
कीर्ति विक्रम ने बताया कि इन स्टूडेंट्स को खाद्य पदार्थों में मिलावट, उपभोक्ता के अधिकारों, कीमत आदि कोर्सेज की पढ़ाई करवाई जाएगी। गौरतलब है कि हॉल में  शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देने के लिए कैफे में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया था । रीजनल डायरेक्ट मनोरमा सिंह का कहना है कि कोर्से से काउंसलिंग कक्षाएं कैफे में रखी जाएगी ,ताकि बचे लोगों को नौकरी के दौरान सीखने का मौका मिले। वहीं ये काउंसलिंग सेशन का आयोजन समय-समय पर इग्नू के ज्ञानवाणी एफएम चैनल पर भी किया जाएगा। कैफे में काम करने वाले दो एसिड अटैक सर्वाइवर्स जीतू शर्मा और आशमा प्रवीण ने कहा कि इस कोर्स से हमें फूड सेक्टर में स्वरोजगार होने का मौका मिलेगा और हमारे भविष्य को मजबूत करने का ये अच्छा मौका है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!