सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को अब मर्जी अनुसार नहीं मिलेगी मैडीकल छुट्टी

Edited By Sonia Goswami,Updated: 09 Jan, 2019 09:40 AM

government schools teachers will no longer get medical leave

पंजाब के सरकारी स्कूलों के अध्यापक अब अपनी मनमर्जी अनुसार मैडीकल छुट्टी नहीं ले सकेंगे। शिक्षा विभाग ने विद्याॢथयों की परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुए अध्यापकों को मैडीकल छुट्टी देने पर मुकम्मल पाबंदी लगा दी है

अमृतसर  (दलजीत): पंजाब के सरकारी स्कूलों के अध्यापक अब अपनी मनमर्जी अनुसार मैडीकल छुट्टी नहीं ले सकेंगे। शिक्षा विभाग ने विद्याॢथयों की परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुए अध्यापकों को मैडीकल छुट्टी देने पर मुकम्मल पाबंदी लगा दी है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी अध्यापक ने छुट्टी लेनी है तो सीनियर मैडीकल अधिकारी से तस्दीक करवाकर ऑनलाइन अप्लाई करे और छुट्टी विभाग के डायरैक्टर द्वारा जांच करने के उपरांत मंजूर की जाएगी। विभाग के आदेशों का यदि कोई अध्यापक उल्लंघन करता पाया गया तो उसे नौकरी से गैर उपस्थित समझते हुए संबंधित महीनों का वेतन नहीं दिया जाएगा। 

PunjabKesari
विभाग द्वारा इस संबंधी राज्यों के समूह स्कूल मुखियों को पत्र भी जारी कर दिया गया है। विभाग के उक्त फरमान के बाद अध्यापक संगठनों में रोष व्याप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि सभी शक्तियां चंडीगढ़ बैठे अधिकारियों को ही देनी हैं तो स्कूलों में क्यों गजटिड-1 अधिकारी बैठाए हैं। विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि यह समय विद्याॢथयों की पढ़ाई के लिए महत्वपूर्ण है। राज्य के बहुत से स्कूल मुखियों द्वारा शिकायतें प्राप्त होती हैं और ज्यादा अध्यापकों द्वारा मैडीकल बिना छुट्टियां भेजी जा रही हैं, खास कर जिनकी सेवानिवृत्ति का समय नजदीक है। 

PunjabKesari
कुछ अध्यापक तो ऐसे भी हैं जो बिना वेतन और छुट्टियां प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र भेज रहे हैं, जिनका मुख्य मंतव्य बची हुई छुट्टियों को लेना है। ऐसा करने के साथ विद्याॢथयों की पढ़ाई पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, इसलिए विभाग ने परीक्षाओं तक मैडीकल छुट्टी देने के लिए शक्ति स्कूल मुखियों से लेकर डी.पी.आई. को सौंपी है। डी.पी.आई. द्वारा छुट्टी ऑनलाइन आने के बाद जांच करवाई जाएगी कि क्या संबंधित अध्यापक को छुट्टी की जरूरत है कि नहीं। गंभीर बीमारियों वाले मामलों को पहले की तरह ही छुट्टी दी जाएगी।

PunjabKesari
गौरतलब है कि पहले अध्यापकों द्वारा छुट्टी स्कूल स्तर पर ही मैडीकल देकर ले ली जाती थी। बुखार या अन्य बीमारियां होने पर तुरंत छुट्टी मिल जाती थी परंतु अब अध्यापकों को बीमार होने के बावजूद छुट्टी के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ेगा। विभाग ने स्कूल और जिला स्तर पर मिलने वाली विदेश छुट्टी व चाइल्ड केयर लीन की शक्तियां भी अधिकारियों से छीनकर चंडीगढ़ उच्च अधिकारियों को सौंप दी हैं। 

विभाग का फरमान नादिरशाही है : अश्विनी अवस्थी
इस संबंध में डैमोक्रेटिक टीचर फ्रंट के प्रधान अश्विनी अवस्थी ने कहा कि विभाग का फरमान नादिरशाही है। विभाग का सचिव कृष्ण कुमार मनमॢजयां कर रहा है। पंजाब सिविल सेवा नियमों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। स्कूलों में लगाए गए गजटिड-1 अफसरों को मिट्टी के मादो बनाकर सचिव द्वारा फरमान जारी किए जा रहे हैं। अब अध्यापकों को इस फरमान के बाद बीमार होने के बावजूद मैडीकल छुट्टी लेने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!