High School के विद्यार्थियों के ग्रेड में सुधार के लिए सेवा इंटरनेशनल को मिला अनुदान

Edited By pooja,Updated: 09 Oct, 2018 12:27 PM

grants service international for improving grade of students

प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी एनजीओ सेवा इंटरनेशनल यूएसए को हाई स्कूल के विद्यार्थियों के विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के ग्रेड में सुधार लाने के लिए 15,000 डॉलर का अनुदान मिला है।

वॉशिंगटन: प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी एनजीओ सेवा इंटरनेशनल यूएसए को हाई स्कूल के विद्यार्थियों के विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के ग्रेड में सुधार लाने के लिए 15,000 डॉलर का अनुदान मिला है।      

यह लगातार तीसरा साल है जब एटन चैरिटेबल फंड ने अमेरिका के क्लीवलैंड में हाई स्कूल में पढऩे वाले जरूरतमंद बच्चों के लिए चलाए जाने वाले सेवा इंटरनेशनल के कार्यक्रम एस्पायर को 15,000 डॉलर का अनुदान दिया है। एटन के कार्यकारी उपाध्यक्ष रोजेरिओ ब्रांको का कहना है कि सेवा इंटरनेशनल सबसे कम खर्च में चलने वाली परमार्थ संस्था है क्योंकि देश में उसके शीर्ष पदाधिकारी कोई वेतन नहीं लेते हैं और उसका ज्यादातर काम स्वयंसेवक करते हैं।      

ब्रांको ने ओहायो के बीचवुड में आयोजित एक कार्यक्रम में सेवा इंटरनेशनल यूएसए के डॉक्टर हीरा फोतेदार को 15,000 डॉलर का चेक दिया।     
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!