उत्तराखंड में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू

Edited By pooja,Updated: 03 Jan, 2019 12:33 PM

high school intermediate board examinations in uttarakhand starting march 1

उत्तराखंड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होंगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से आज अंतिम कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

नैनीताल: उत्तराखंड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होंगी। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से आज अंतिम कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परिषद ने प्रदेश में नकलविहीन परीक्षा संपादित कराने का भी आह्वान किया है।  

परिषद की सचिव डा. नीरा तिवारी ने बताया कि परीक्षा समिति की आज हुई बैठक में यह अंतिम निर्णय लिया गया है। कार्यक्रम के अनुसार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक संपादित होंगी। इससे पहले 24 फरवरी से विभिन्न विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षायें संपादित की जाएंगी।  

डा़. तिवारी ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में इस वर्ष 149950 जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 124867 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पूरे प्रदेश में 1313 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं जिसमें 231 संवेदनशील एवं 27 अतिसंवेदनशील केन्द्र शामिल हैं। अधिकारियों को नकलविहीन परीक्षा संपादित कराने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!