JEE Main परीक्षा में हिम अकादमी का फिर रहा दबदबा

Edited By ,Updated: 29 Apr, 2017 10:29 AM

himachal re exams in jee main exam

हिम अकादमी ने हर साल की तरह इस बार भी जे.ई.ई. मेन की परीक्षा में अपना लोहा मनवाया है। हिम अकादमी ग्रुप ...

हमीरपुर : हिम अकादमी ने हर साल की तरह इस बार भी जे.ई.ई. मेन की परीक्षा में अपना लोहा मनवाया है। हिम अकादमी ग्रुप ऑफ  इंस्टीच्यूशंज के विद्यार्थियों ने अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुए मैरिट सूची में अपना स्थान बनाकर अपना व अपने अभिभावकों और हिम अकादमी का नाम रोशन किया है। हिम अकादमी के प्रबंध निदेशक इंजीनियर पंकज लखनपाल ने बताया कि इस साल भी संस्थान की अध्ययन सामग्री व अध्यापकों के मार्गदर्शन की वजह से बच्चों का प्रदर्शन अति सराहनीय रहा है। इस वर्ष संस्थान से जे.ई.ई. एडवांस के लिए चिराग ठाकुर, कोमल शर्मा, आदित्य मेहता, इकशित शर्मा, सौरव, प्रियांश, आंचल भारती, गौरव, विरेंद्र, कार्तिक, भास्कर नंदन, कनिक, दिवेश नेगी, निपुण भारद्वाज, राहुल, रविंद्र, कमल कुमार, रीतिक, भुपन नेगी, अंचित, सोनम नेगी व उदित सहित अन्य विद्यार्थियों  ने अपनी-अपनी श्रेणी में चयनित होकर अपना व अपने अभिभावकों, अध्यापकों व संस्थान का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 को जे.ई.ई. मेन/नीट परीक्षा के लिए ड्रापर कक्षाएं 16 मई से शुरू की जा रही हैं, जबकि जे.ई.ई. मेन/नीट की तैयारी के लिए समर वेकेशन कोर्स 27 जून से चलाया जाएगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!