हिमोत्कर्ष निर्धन मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा का परिणाम घोषित, बच्चों को मिलेंगे वजीफे

Edited By ,Updated: 14 Jan, 2017 01:29 PM

himotkars lterature and culture  results declared  school

हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद ने हिमोत्कर्ष निर्धन मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा-2016 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति प्रकल्प के निदेशक बी.एल. कौशल ने बताया कि जिला मंडी के तहत नेरचौक शाखा में 8वीं में विशुद्ध ...

नई दिल्ली : हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद ने हिमोत्कर्ष निर्धन मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा-2016 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। हिमोत्कर्ष छात्रवृत्ति प्रकल्प के निदेशक बी.एल. कौशल ने बताया कि जिला मंडी के तहत नेरचौक शाखा में 8वीं में विशुद्ध गुणवत्ता पर आधारित छात्रवृत्ति के लिए क्रिसैंट स्टार पाठशाला रती से प्रियल प्रथम, राजकीय कन्या पाठशाला भगरोटू की सुकृति ने दूसरा तथा ए.बी.एम. उच्च पाठशाला मौही से वंदना ने तीसरा स्थान हासिल किया। 9वीं कक्षा में एस.वी.एम. मौहीं से ईवानी गुलेरिया प्रथम, मार्डन स्कूल रती अनामिका ने दूसरा तथा एस.वी.एम. मौहीं से श्रेय ने तीसरा स्थान हासिल किया।

10वीं कक्षा में किंग जॉर्ज से उमंग ने प्रथम, एस.वी.एम. मौहीं से शुभांगनी ने दूसरा तथा क्रिसैंट स्कूल रती से एश्वर्या ने तीसरा स्थान हासिल किया है। जिला से कुल 42 विद्याॢथयों को नकद वजीफे व 4 को रजत पदक के लिए चुना गया है। इसमें 8वीं कक्षा के लिए 9 विद्यार्थियों को गुणवत्ता व निर्धनता छात्रवृत्ति तथा 1 को रजत पदक, 9वीं कक्षा में 12 को गुणवत्ता व निर्धनता छात्रवृत्ति तथा 10वीं कक्षा से 12 को नकद छात्रवृत्ति व 3 को रजत पदक दिए जाएंगे। 8वीं कक्षा से गुणवत्ता व निर्धनता आधार पर नकद छात्रवृत्ति प्राप्त करने वालों में एस.वी.एम. उच्च पाठशाला मोहीं से नेहा कुमारी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ से जितेंद्र कुमार व कपिल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगगी बल्ह से सिमरन सैन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मेरा मसीत से अमीशा चौहान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुरकोठा से खुशबू, क्रिसैंट स्टार स्कूल रती से सिमरन, मॉर्डन स्कूल रती से वरुण कुमार, विजय पब्लिक पाठशाला पैड़ी से निकिता शामिल है। 8वीं कक्षा में रजत पदक के लिए क्रिसैंट स्टार पाठशाला रती से शिवानी कुमारी चयनित हुई है।

9वीं कक्षा से गुणवत्ता व निर्धनता आधार पर नकद छात्रवृत्ति प्राप्त करने वालों में किंग जॉर्ज रायल पब्लिक स्कूल नेरचौंक से सोमेंद्र, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलद्वाड़ा से कमलेश कुमारी व हरीश कुमार शर्मा, ए.वी.एम. उच्च पाठशाला मौहीं से शिवांजलि, पूनम कुमारी व अंकिता कुमारी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजगढ़ से नतीशा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से बगी से कुलदीप राज, क्रिसैंट स्टार स्कूल रती से अभिषेक जम्वाल, सुनील कुमार, विजय पब्लिक पाठशाला पैड़ी से मुस्कान कुमारी व साहिल राणा का चयन हुआ है। 10वीं कक्षा से छात्रवृत्ति प्राप्त करने वालों में किंग जॉर्ज पबिलक स्कूल रती से साक्षी, एस.वी.एम. उच्च विद्यालय मौहीं से विभूति ठाकुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुरकोठा से खिमी देवी, हिलॉक मॉडल स्कूल डडौर से अंजलि, मन्नत कुमारी, आंकाक्षा, क्रिसैंट स्टार पब्लिक स्कूल रती से अमन चौधरी, मॉर्डन पब्लिक स्कूल रती से विजय कुमार, शिवा आदर्श वरिमा पाठशाला कंसाचौक से तनु, विजय पब्लिक वरिमा स्कूल पैड़ी से मंजू लता व श्रेया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ से पल्लवी भारद्वाज शामिल हैं। 10वीं कक्षा से रजत पदक प्राप्त करने वालों में किंग जॉर्ज रॉयल पब्लिक स्कूल रती से ईशा सकलानी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला भंगरोटू से आस्था शर्मा व एस.वी.एम. उच्च पाठशाला मौंही से अभय शर्मा शामिल है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!