IAS Interview Preparation: इंटरव्यू में हासिल करना चाहते हैं हाई स्कोर, फॉलो करें ये स्मार्ट ट्रिक्‍

Edited By Riya bawa,Updated: 18 Nov, 2019 12:49 PM

ias interview preparation tips for success in ias interview

यूपीएससी की ओर से हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा देश...

नई दिल्ली: यूपीएससी की ओर से हर वर्ष आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा देश की चुनौतिपूर्ण परीक्षाओं में से एक है। देश के कई युवा बचपन से इस परीक्षा को पास कर IAS बनने का सपना संजोते हैं। यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत मेहनत की जरूरत होती है। बहुत से उम्मीदवारों की बरसों की मेहनत, दिनरात जागने की तपस्या और हर पल संघर्ष, एक न एक दिन जरूर बड़ी सफलता में बदलती है। 

PunjabKesari

स्मार्ट ट्रिक्‍स की मदद से करें एग्जाम की तैयारी
IAS ऑफिसर के लिए एग्जाम संघ लोक सेवा आयोग द्वारा कराया जाता है। इस एग्जाम की तीन स्टेज होती है-पहली स्टेज में Preliminary एग्जाम होता हैदूसरी स्टेज Main एग्जाम और तीसरी स्टेज Personality Test (इंटरव्यू) है। 

MAINS EXAM (मेन परीक्षा)
इस एग्जाम की तैयारी करते समय सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण तेज़ तेज़ लिखना और लिखाई सुंदर होना बहुत जरूरी है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों को तीन घंटे लगातार तेज स्पीड से लिखना होता है। एक ब्रेक के साथ कुल 6 घंटे लिखना होता है। 

Preliminary Exam (प्रारम्भिक परीक्षा)
भारतीय सिविल सेवा के लिए पहले प्रारम्भिक परीक्षा, आब्जेक्टिव होती है,इसमें सफल मेन्स में बैठते हैं। इन परीक्षाओं के बाद परीक्षार्थी का इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू में सफलता के बाद चयन की प्रक्रिया पूरी होती है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के तीसरे और अंतिम चरण यानी साक्षात्कार को सबसे अहम माना जाता है। 

INTERVIEW (इंटरव्यू एग्जाम) 
साक्षात्कार की अवधि लगभग आधे घंटे की होती है,साक्षात्कार में अच्छा स्कोर केवल 30 मिनट के भीतर पाया जा सकता है। UPSC साक्षात्कार 275 नंबरों का होगा है। 

Image result for UPSC  punjab kesari

IAS Interview Preparation

1. टीम भावना
2. साहस
3. सामान्य स्थिति के लिए वैचारिक ज्ञान का उपयोग करने की क्षमता
4. संसाधनों का नियोजन और उपयोग
5. आत्मविश्वास और संचार कौशल
6. सहानुभूति / अनुकंपा
7. व्यवहार समायोजन की क्षमता (Ability for behavioral adjustment)
8. लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्धता
9. स्वयं के हितों से ऊपर उठने की क्षमता
10. धर्मनिरपेक्ष रवैया
11. लोगों की जरूरतों के लिए ग्रहणशीलता
12. देशभक्त रवैया
13. मार्गदर्शन करने की क्षमता
14. निर्णय लेना
15. भावनात्मक स्थिरता

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!