आईसीएसआई नोटिस के मुताबिक, सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट और सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट के साथ उम्मीदवार के ई-मार्कशीट या स्कोर कार्ड भी जारी किए गए हैं। संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थी परिणामों की घोषणा के बाद ही डाउनलोड कर पाएंगे।
एजुकेशन डेस्क: इंस्टिट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया (ICSI) ने सीएस प्रोफेसनल परीक्षा का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जारी कर दिया है। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर की मदद से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी सीएस एग्जीक्यूटिव 2021 रिजल्ट दोपहर 2 बजे के बाद चेक कर पाएंगे।
आईसीएसआई नोटिस के मुताबिक, सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट और सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट के साथ उम्मीदवार के ई-मार्कशीट या स्कोर कार्ड भी जारी किए गए हैं। संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थी परिणामों की घोषणा के बाद ही डाउनलोड कर पाएंगे। छात्रों के लिए स्कोर कार्ड की हार्ड कॉपी बाद में जारी की जाएगी। ऐसे में छात्रों को अपनी ई-मार्कशीट का प्रिंट लेने के साथ ही साथ सॉफ्टी कॉपी भी भी डाउनलोड करके सेव करने की सलाह दी जाती है।
रिजल्ट ऐसे करें चेक
आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर विजिट करें।
एग्जाम रिजल्ट का लिंक क्लिक करें।
अपना रजिस्ट्रेशन नंबर अथवा रोलनंबर दर्ज कर लॉगिन करें।
रिजल्ट चेक करें और अपने पास सेव कर लें।
यहां क्लिक करके चेक करें स्कोर कार्ड
IB ACIO Answer Key 2021: लिखित परीक्षा की आंसर-की mha.gov.in पर जारी, ऐसे करें चेक
NEXT STORY