ICSI ने स्थगित किया CSEET एग्जाम, अब इस दिन तक कर सकते है आवेदन

Edited By Riya bawa,Updated: 05 May, 2020 03:45 PM

icsi postpones cseet to july registration deadline extended

कोरोनावायरस महामारी के चलते देश में लगातार सभी परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं। इसी दौरान अब इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया की ओर से सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट स्थगित कर दिया है। ये पहली बार है जब सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट ...

नई दिल्ली: कोरोनावायरस महामारी के चलते देश में लगातार सभी परीक्षाएं स्थगित की जा रही हैं। इसी दौरान  अब इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया की ओर से सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट स्थगित कर दिया है। ये पहली बार है जब सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट  इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरी ऑफ इंडिया  द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 

 ये एग्जाम पहले 28 मई को आयोजित किया जाना था लेकिन अब ये एग्जाम 17 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।  एग्जाम की तारीख आगे बढ़ाने के साथ ICSI ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख भी आगे बढ़ा दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए अब 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं। 

इंस्टीट्यूट ने कहा, "भारत सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने और कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) जो 28 मई को आयोजित किया जाना था वे पोस्टपोन हो गया है। "

क्या है CSEET  एग्जाम 
CSEET कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। इस एग्जाम में पेपर 1 में सवाल (बिजनेस कम्युनिकेशन), पेपर 2 (लीगल एप्टीट्यूड एंड लॉजिकल रीजनिंग), पेपर 3 ( इकोनॉमिक एंड बिजनेस एनवायरमेंट) और  पेपर 4 (करेंट अफेयर्स,  प्रीजेंटेशन एंड कम्युनिकेशन स्किल) से पूछे जाएंगे। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!