अगर लिखने का शौक है तो जीत सकते हैं ईनाम

Edited By pooja,Updated: 12 May, 2018 02:55 PM

if you have a passion to write then you can win

अगर आप  भी लिखने का शौक रखते हैं तो आपके पास अपनी प्रतिभा को दिखाने का सही मौका आ गया है। दरअसल, इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर (आईसीडब्लूए)

नई दिल्ली: अगर आप  भी लिखने का शौक रखते हैं तो आपके पास अपनी प्रतिभा को दिखाने का सही मौका सामने आया है। दरअसल, इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर (आईसीडब्लूए) द्वारा तीसरी बार निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें 15-18 वर्ष तक के स्कूली विद्यार्थी, 18-25 वर्ष तक के बैचलर और मास्टर्स के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं।  जूनियर लेवल के प्रथम विजेता को 15000, द्वितीय को 10000 और तृतीय को 5000 रुपये की राशि  प्रदान की जाएगी, साथ ही सीनियर लेवल के  प्रथम विजेता को 25000, द्वितीय को 15000 और तृतीय को 10000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।


यह प्रतियोगिता भारतीय विदेश नीति की जागरूकता कार्यक्रम का एक हिस्सा है।  प्रतियोगिता को कराने का मुख्य उद्देश्य युवा लेखकों को अपनी रचनात्मक सोच प्रकट करने का मौका देना है। इसमें जूनियर लेवल के प्रतिभागियों को, 'भारतीय विदेश नीति के लिए जलवायु परिवर्तन क्यों आवश्यक है?' विषय पर 1500 शब्दों का और सीनियर लेवल के प्रतिभागियों को, 'क्या भारत की विदेश नीति हमारे विकास के लिए एक जरिया है?' विषय पर 2500 शब्दों का निबंध लिखना है। 

जो इच्छुक उम्मीदवार हैं वे निबंध अंग्रेजी भाषा में doc., docx, pdf में ही मेल करना है। अपना नाम, ईमेल, उम्र, आदि के साथ प्रतियोगिता के विषय पर आधारित लिखे गए निबंध को essayicwa@gmail.com पर 30 जुलाई तक ईमेल करें।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!