इग्नू: अब नहीं मिलेगी रिजर्व कैटेगरी छात्रों को फीस वापस

Edited By bharti,Updated: 21 Jan, 2019 04:12 PM

ignou  fees  reservation  students courses

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू) में अब नए सत्र में फीस वापसी योजना में बदलाव किया गया है। इसके तहत ...

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय(इग्नू) में अब नए सत्र में फीस वापसी योजना में बदलाव किया गया है। इसके तहत अब छात्रों को चुनिंदा पाठ्यक्रम के फीस वापसी होगी। ज्ञात हो इग्नू में नामाकिंत अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति(एसटी) छात्रों की फीस वापस किया जाता था। लेकिन अब चंद पाठ्यक्रमों में यह योजना लागू होगी। क्योंकि कई बार छात्र पढ़ाई बीच में छोड़ देते है। सूत्रों ने बताया कि स्नातकोत्तर और उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में दाखिला लेने वाले छात्र बड़ी संख्या में पढ़ाई को बीच में छोड़ देते है। 

इग्नू के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि टीएसपी व एससीएसपी योजना को जनवरी-2019 शैक्षणिक सत्र से केवल कुछ चुनिंदा पाठ्यक्रमों के एसएसी और एसटी श्रेणी के छात्रों के लिए ही सीमित किया गया है। ऐसे में बैचलर डिग्री प्रोग्राम(बीडीपी) के तहत बीए, बीकॉम और बीएससी और बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम(बीपीपी) में ताजा प्रवेश तथा बीए, बीकॉम, बीएससी (बीडीपी) में फिर से पंजीकरण कराने वाले, बीएसडब्ल्यू और जुलाई 2015 के सत्र से बीटीएस में पंजीकृत छात्रों को सुविधा दी जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ स्नातकोत्तर , पीएचडी, एमफिल, बीएड और सर्टिफिकेट प्रोग्राम में दाखिला लेने वाले इस श्रेणी के छात्रों को फीस वापस नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि फीस  वापसी के लिए छात्रों को बैंक खाता जमा करवाना होगा। केंद्र सरकार की प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना के तहत यह राशि सीधे छात्र के बैंक खाते में डाली जाएगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!