IIT दिल्ली ने COVID-19 के लिए बनाई प्रोब फ्री परीक्षण किट, ICMR ने दी मंजूरी

Edited By Riya bawa,Updated: 24 Apr, 2020 09:50 AM

iit delhi develops probe free covid 19 testing kit

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो की वजह से लॉक डाउन कर दिया है। ऐसे में अब IIT दिल्ली कुसुमा स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज के शोधकर्ताओं ने COVID-19 के लिए एक परीक्षण किट विकसित की है। संस्थान द्वारा जारी एक बयान के अनुसार आईआईटी के इस इनोवेशन को...

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलो की वजह से लॉक डाउन कर दिया है। ऐसे में अब IIT दिल्ली कुसुमा स्कूल ऑफ बायोलॉजिकल साइंसेज के शोधकर्ताओं ने COVID-19 के लिए एक परीक्षण किट विकसित की है। संस्थान द्वारा जारी एक बयान के अनुसार आईआईटी के इस इनोवेशन को अब COVID-19 परीक्षण के लिए नोडल निकाय ICMR द्वारा अनुमोदित किया गया है। 

IIT-Delhi devises method to cut COVID-19 test costs

ये हैं खास 
आईआईटी दिल्ली के इस इनोवेशन टीम में प्रशांत प्रधान (पीएचडी स्कॉलर), आशुतोष पांडे (पीएचडी स्कॉलर), प्रवीण त्रिपाठी (पीएचडी स्कॉलर), डॉ। अखिलेश मिश्रा, डॉ पारुल गुप्ता, डॉ सोनम धमीजा, प्रो विवेकानंदन पेरुमल, प्रो मनोज शामिल हैं. इसके अलावा इस टीम में प्रो बिस्वजीत कुंडू और प्रो जेम्स गोम्स आदि का नाम भी शामिल है। 

जानें उपयोगिता 
#IIT दिल्ली की टीम ने तुलनात्मक अनुक्रम विश्लेषणों  का उपयोग करते हुए COVID-19 / SARS COV-2 जीनोम में अद्वितीय क्षेत्रों (RNA अनुक्रमों के छोटे हिस्सों) की पहचान की। ये क्षेत्र विशेष रूप से COVID -19 का पता लगाने का अवसर प्रदान करने वाले अन्य ह्यूमन कोरोना वायरस में मौजूद नहीं हैं। 

#इस विधि में COVID-19 के यूनिक रीजन को लक्ष‍ित करने वाले प्राइमरों का उपयोग किया गया है जिन्हें रीयल टाइम पीसीआर का उपयोग करके डिजाइन और परीक्षण किया गया था। ये प्राइमर विशेष रूप से 400 से अधिक पूरी तरह से सिकुड़े हुए कोविड ​​-19 जीनोम के क्षेत्रों में बंधे हैं। 

# यह ICMR द्वारा अनुमोदित COVID-19 के लिए पहला जांच-मुक्त किट है और यह विशिष्ट और सस्ते उच्च परीक्षण के लिए उपयोगी होगा।  इस किट को आसानी से बढ़ाया जा सकता है क्योंकि इसमें फ्लोरोसेंट जांच की आवश्यकता नहीं होती है, अब टीम बड़े पैमाने पर लक्ष्य बना रही है ताकि कम कीमतों पर ये किटें उपलब्ध कराई जा सकें। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!