कर्ज लेकर भरी जा रही मेधावी विजय की आईआईटी फीस

Edited By Riya bawa,Updated: 31 Aug, 2019 12:12 PM

iit fees of meritorious vijay being filled with debt

मादीपुर में रहने वाले गुदड़ी के लाल विजय...

नई दिल्ली (पुष्पेन्द्र मिश्रा): मादीपुर में रहने वाले गुदड़ी के लाल विजय की वाहवाही खूब हो रही है। अभाव में भी उसने मेहनत करके आईआईटी में दाखिला पा लिया। चैनल पर उसका इंटरव्यू हो रहा है। एक तरफ दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बेटे का साक्षात्कार तो दूसरी तरफ टेलर कैलाश के बेटे का साक्षात्कार टीवी पर दिखाया जा रहा है। दोनों ही मेधावी हैं। मतलब साफ है कि मेधा पारिवारिक स्तर की मोहताज नहीं होती, लेकिन आईआईटी की फीस के लिए तो माली हालत मतलब जरूर रखती है।

PunjabKesari

विजय ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा पास तो कर ली, लेकिन आईआईटी की फीस जमा करने के लिए उसके पिता को 6 लाख का लोन लेना पड़ा है। विजय दिल्ली आईआईटी के हॉस्टल पहुंच गया है और पढ़ाई भी शुरू हो गई है, लेकिन उसे कर्ज की भीतर से कचोट रही है। उसकी इच्छा है फीस जमा करने के लिए सरकार या किसी संस्था को उसके पिता की मदद करनी चाहिए।

Image result for admission in iit delhi

विजय की तैयारी में दिल्ली सरकार ने बड़ी मदद की और चार महीने तक कोचिंग के साथ ढाई-ढाई हजार रुपए भी दिए। मेधावी छात्र ने मेहनत की और कमाल दिखा दिया। उसको दिल्ली आईआईटी में दाखिला मिल गया। इसके बाद आई फीस जमा करने की बारी। इस मोर्चे पर विजय का परिवार अकेला पड़ गया। ट्यूशन फीस तो माफ हो गई थी, लेकिन करीब एक लाख रुपए हॉस्टल आदि के लिए प्रति सेमेस्टर के लिए जमा करने हैं। 

छह महीने के हिसाब से कुल आठ सेमेस्टर की पढ़ाई होनी है। हर सेमेस्टर के लिए करीब एक लाख रुपए जमा करने होंगे। परिवार की माली हालत अच्छी नहीं है, ऐसे में विजय के पिता ने 6 लाख रुपए का लोन ले लिया ताकि सेमेस्टर की फीस जमा करने में दिक्कत नहीं आए। यह बात विजय को अच्छी नहीं लग रही। विजय ने कहा कि बड़ा भाई अजय भी इंजीनियरिंग कर रहा है और उसने भी अपने नाम से 4 लाख रुपए का लोन ले रखा है। ऐसे में अब परिवार पर 10 लाख का कर्ज हो गया है। घर की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है, उपर से उधार, यह स्थिति दिल दुखाती है।  
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!